 
                                            दत्तू भोकानल (फाइल फोटो)
                                                                                                                        - दत्तू भोकानल ने क्वालिफाइंग राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया
- एशिया ओशियाना ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में जीता था रजत
- रोइंग स्कल्स के खिलाड़ी दत्तू सेना में नौकरी करते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                रियो डि जेनेरो: 
                                        भारत के दत्तू बब्बन भोकानल ने शनिवार को रियो ओलिंपिक में रोइंग की पुरुष एकल स्कल्स प्रतियोगिता में अपने क्वालिफाइंग राउंड में तीसरा स्थान हासिल कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
दिन की पहली हीट में सेना के बब्बन 2000 मीटर रेस में सात मिनट 21.67 सेकेंड के समय से क्यूबा के एंजेल फौरनियर रोड्रिगेज (सात मिनट 6.89 सेकेंड) और मेक्सिको के जुआन कालरेस काबरेरा (सात मिनट 8.27 सेकेंड) के बाद तीसरे स्थान पर रहे.
दत्तू रेस के पहले 500 मीटर में दूसरे स्थान पर चल रहे थे, लेकिन दूसरी लेन में मौजूद मेक्सिको के खिलाड़ी ने 700 मीटर के करीब तेजी पकड़ी और इस भारतीय को पछाड़ दिया.
क्यूबा के मजबूत खिलाड़ी और मेक्सिको के काबरेरा ने इसके बाद उन्हें तेजी से पीछे छोड़ दिया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपना तीसरा स्थान कायम रखा. वह दूसरे स्थान पर रहने वाले काबरेरा से 13 सेकेंड से ज्यादा समय से पीछे रहे.
भोकानाल ने 500 मीटर की दूरी 1.44.66 मिनट, 1000 मीटर की दूरी 3.36.48 मिनट में पूरी की. इसके बाद 1500 मीटर की दूरी वह 5.31.07 मिनट में पूरी कर में सफल रहे.
इस स्पर्धा में कुल छह हीट आयोजित होती है और प्रत्येक हीट में छह खिलाड़ी होते हैं. प्रत्येक हीट से शीर्ष-3 को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है.
दत्तू बबन भोकानल ने दक्षिण कोरिया में फिसा एशिया ओशियाना ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में पुरुषों के एकल स्कल वर्ग में रजत पदक जीतकर रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. दत्तू सेना में हैं. दत्तू ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में दिए कई बार कहा था कि पहले उन्हें पानी से डर लगता था, लेकिन अब उन्होंने पानी के सबसे मुश्किल खेल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में जगह बना ली है.
                                                                        
                                    
                                दिन की पहली हीट में सेना के बब्बन 2000 मीटर रेस में सात मिनट 21.67 सेकेंड के समय से क्यूबा के एंजेल फौरनियर रोड्रिगेज (सात मिनट 6.89 सेकेंड) और मेक्सिको के जुआन कालरेस काबरेरा (सात मिनट 8.27 सेकेंड) के बाद तीसरे स्थान पर रहे.
दत्तू रेस के पहले 500 मीटर में दूसरे स्थान पर चल रहे थे, लेकिन दूसरी लेन में मौजूद मेक्सिको के खिलाड़ी ने 700 मीटर के करीब तेजी पकड़ी और इस भारतीय को पछाड़ दिया.
क्यूबा के मजबूत खिलाड़ी और मेक्सिको के काबरेरा ने इसके बाद उन्हें तेजी से पीछे छोड़ दिया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपना तीसरा स्थान कायम रखा. वह दूसरे स्थान पर रहने वाले काबरेरा से 13 सेकेंड से ज्यादा समय से पीछे रहे.
भोकानाल ने 500 मीटर की दूरी 1.44.66 मिनट, 1000 मीटर की दूरी 3.36.48 मिनट में पूरी की. इसके बाद 1500 मीटर की दूरी वह 5.31.07 मिनट में पूरी कर में सफल रहे.
इस स्पर्धा में कुल छह हीट आयोजित होती है और प्रत्येक हीट में छह खिलाड़ी होते हैं. प्रत्येक हीट से शीर्ष-3 को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है.
दत्तू बबन भोकानल ने दक्षिण कोरिया में फिसा एशिया ओशियाना ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में पुरुषों के एकल स्कल वर्ग में रजत पदक जीतकर रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. दत्तू सेना में हैं. दत्तू ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में दिए कई बार कहा था कि पहले उन्हें पानी से डर लगता था, लेकिन अब उन्होंने पानी के सबसे मुश्किल खेल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में जगह बना ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        दत्तू बब्बन भोकानल, रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, ओलिंपिक, रोइंग, रोइंग एकल स्कल्स, Dattu Baban Bhokanal, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Rowing
                            
                        