प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
रियो ओलिंपिक शुरू होने में 6 महीने से कम वक़्त बचा है लेकिन ज़ीका वायरस के फ़ैलने से खेलों के आयोजन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि ब्राज़ील की जनता ओलिंपिक का आयोजन हर हाल में चाहती है।
ब्राज़ील के शहर रियो डी जेनेरियो में ओलिंपिक खेलों के लिए तैयारी तेज़ी से हो रही है। स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों के रहने की जगह को जल्द से जल्द तैयार किया जा रहा है।
ब्राज़ील में ज़ीका का पहला मामला पिछले साल सामने आया लेकिन सरकार ने इसकी रोकथाम के उपाय अमल में लाने में देरी कर दी। अब ज़ीका वायरस के फैलने से ओलिंपिक आयोजन रोकने की मांग ज़ोर पकड़ रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन ने ज़ीका को अंतरराष्ट्रीय आपदा धोषित कर आयोजकों को बैकफ़ुट पर ला दिया लेकिन वो खेलों के आयोजन को लेकर डटे हुए हैं।
रियो ओलिंपिक खेल के प्रवक्ता मारियो एंड्राडा ने कहा, 'कुछ नहीं बदला है। हमने मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए ख़ास इंतज़ाम किए हैं। हमारे पास ज़ीका को रोकने के लिए पैसा है।' रियो शहर में रह रहे पॉल सिल्वा ने खेल आयोजन का समर्थन करते हुए कहा, 'हर साल की तरह इस साल भी मक्षरों से संबंधित बिमारियां हुई है। ऐसा दूसरे देशों में भी होता है। मेरे ख्याल से ओलिंपिक का आयोजन होना चाहिए।' साफ़ है कि खेलों के सबसे बड़े आयोजन को लेकर ओलिंपिक कमेटी को रियो की जनता का साथ भी मिल रहा है।
ब्राज़ील के शहर रियो डी जेनेरियो में ओलिंपिक खेलों के लिए तैयारी तेज़ी से हो रही है। स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों के रहने की जगह को जल्द से जल्द तैयार किया जा रहा है।
ब्राज़ील में ज़ीका का पहला मामला पिछले साल सामने आया लेकिन सरकार ने इसकी रोकथाम के उपाय अमल में लाने में देरी कर दी। अब ज़ीका वायरस के फैलने से ओलिंपिक आयोजन रोकने की मांग ज़ोर पकड़ रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन ने ज़ीका को अंतरराष्ट्रीय आपदा धोषित कर आयोजकों को बैकफ़ुट पर ला दिया लेकिन वो खेलों के आयोजन को लेकर डटे हुए हैं।
रियो ओलिंपिक खेल के प्रवक्ता मारियो एंड्राडा ने कहा, 'कुछ नहीं बदला है। हमने मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए ख़ास इंतज़ाम किए हैं। हमारे पास ज़ीका को रोकने के लिए पैसा है।' रियो शहर में रह रहे पॉल सिल्वा ने खेल आयोजन का समर्थन करते हुए कहा, 'हर साल की तरह इस साल भी मक्षरों से संबंधित बिमारियां हुई है। ऐसा दूसरे देशों में भी होता है। मेरे ख्याल से ओलिंपिक का आयोजन होना चाहिए।' साफ़ है कि खेलों के सबसे बड़े आयोजन को लेकर ओलिंपिक कमेटी को रियो की जनता का साथ भी मिल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रियो ओलिंपिक 2016, जीका वायरस, ओलिंपिक की तैयारियां, रियो डी जेनेरियो, Rio Olympic 2016, Zika Virus, Olympic Preparations, Rio De Janeiro