एथेंस ओलिंपिक के रजत पदकधारी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लंदन ओलिंपिक के लिए घोषित 11 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम में जगह पाने में असफल रहे जबकि उभरती प्रतिभा हीना सिद्धू और जयदीप करमारकर इसमें शामिल हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
एथेंस ओलिंपिक के रजत पदकधारी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लंदन ओलिंपिक के लिए घोषित 11 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम में जगह पाने में असफल रहे जबकि उभरती प्रतिभा हीना सिद्धू और जयदीप करमारकर इसमें शामिल हैं।
उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुई चयन समिति की बैठक में राठौड़ के नाम पर चर्चा जरूर हुई लेकिन इसके बाद कोई बात नहीं हुई। हीना और करमारकर को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ।
हरिओम सिंह और सेना के इमरान हसन खान भी टीम में जगह नहीं बना सके क्योंकि टीम के चयन में निशानेबाजों के विभिन्न स्कोर की भी गणना की गई।
उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुई चयन समिति की बैठक में राठौड़ के नाम पर चर्चा जरूर हुई लेकिन इसके बाद कोई बात नहीं हुई। हीना और करमारकर को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ।
हरिओम सिंह और सेना के इमरान हसन खान भी टीम में जगह नहीं बना सके क्योंकि टीम के चयन में निशानेबाजों के विभिन्न स्कोर की भी गणना की गई।