विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2017

पीवी सिंधु बोलीं, विश्‍व चैंपियनशिप के दौरान मुझे सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना होगा

पीवी सिंधु का ध्यान ग्लास्गो में आगामी विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने पर टिका है.

पीवी सिंधु बोलीं, विश्‍व चैंपियनशिप के दौरान मुझे सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना होगा
पीवी सिंधु दो बार वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्‍ज मेडल जीत चुकी है (फाइल फोटो)
  • कहा-अपने प्रशिक्षकों के साथ कड़ी मेहनत कर रही हूं
  • वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्‍ज मेडल जीत चुकी हैं सिंधु
  • रियो ओलिंपिक में सिल्‍वर मेडल जीतने को माना बड़ी उपलब्धि
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: भारत की ओलिंपिक खेलों के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु का ध्यान ग्लास्गो में आगामी विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने पर टिका है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने के लिए वे अपने कोचों के साथ कड़ी मेहनत कर रही हैं. सिंधु ने कहा, 'यह (अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप) बड़ी प्रतियोगिता है. मैं इसे लेकर उत्सुक हूं और कड़ी मेहनत कर रही हूं. मैं जानती हूं कि यह आसान नहीं होने वाला. मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.' दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने इससे पहले 2013 और 2014 विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्‍ज मेडल जीते थे.

रियो खेलों में सिल्‍वर मेडल जीतने के बाद सिंधु ने इंडियन ओपन और चीन ओपन के रूप में दो सुपर सीरीज खिताब जीते लेकिन उन्हें पता है कि उपलब्धियों के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा, 'बेशक रियो के बाद जीवन बदल गया. सिल्‍वर मेडल जीतना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि थी. इससे साथ काफी जिम्मेदारियां आई. इन दिनों मैं अधिक जीत दर्ज करने की उम्मीद करती हूं. मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और आने वाले टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'

उन्होंने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे गोपी सर (पुलेला गोपीचंद) जैसे कोच के साथ काम करने का मौका मिला. मैं कई साल से उनके साथ जुड़ी हूं. मैं और अन्य खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन के लिए उनके आभारी हैं. बुनियादी ढांचा काफी अच्छा है और इंडोनेशिया के कोचों (मुल्यो हांदोयो और हरियावान) के आने से काफी मदद मिली है.' सिंधु ने हाल में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष खिलाड़ियों की भी जमकर सराहना की. (एजेंसी से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com