विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

एशियाई मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में सिंधु और साइना नेहवाल भी शामिल

एशियाई मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में सिंधु और साइना नेहवाल भी शामिल
एशिया मिक्‍सड टीम चैंपिय‍नशिप में सिंधु और साइना साथ खेलती दिख सकती हैं (फाइल फोटो)
  • 14 फरवरी से वियतनाम में आयोजित होगी चैंपियनशिप
  • साइना और सिंधु, दोनों इस समय अच्‍छा प्रदर्शन कर रही हैं
  • चैंपियनशिप में कोरिया, सिंगापुर के साथ ग्रुप डी में है भारत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु और देश की एक अन्‍य स्‍टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को वियतनाम में होने वाली पहली एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है. चैंपियनशिप आगामी 14 से 19 फरवरी तक वियतनाम में आयोजित होगी. गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने पिछले सप्ताह लखनऊ में सैयद मोदी ग्रांप्री खिताब जीता था जबकि साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स में खिताबी जीत के साथ इस सत्र का आगाज किया है. तन्वी लाड और रितुपर्णा दास को भी मौका मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि इसमें सिर्फ एक महिला एकल मैच, एक पुरुष एकल , एक पुरुष युगल , एक महिला युगल और एक मिश्रित युगल मैच होना है.

सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड विजेता समीर वर्मा पिछले साल हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचे थे. स्विस ओपन चैम्पियन एचएस प्रणय के प्रदर्शन पर भी लोगों की निगाहें टिकी होगी. पुरुष वर्ग में भारत के स्‍टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया है. श्रीकांत ने भी रियो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. पुरुष युगल में बी. सुमीत रेड्डी और मनु अत्री हैं, जिनकी विश्व वरीयता 22 है. उनके साथ सात्विक साइराज रानकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चुना गया है. मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी को जगह मिली है. सिक्की और अश्विनी पोनप्पा महिला डबल्स में हिस्सा लेंगी. टीम में के. मनीषा भी शामिल हैं. भारत को ग्रुप 'डी' में कोरिया और सिंगापुर के साथ रखा गया है जबकि चीन, चीनी ताइपे और हांगकांग ग्रुप 'ए' में है. मलेशिया, इंडोनेशिया और श्रीलंका ग्रुप 'बी' में हैं और ग्रुप 'सी' में जापान, थाईलैंड, वियतनाम और फिलीपीन हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, मिश्रित टीम चैम्पियनशिप, PV Sindhu, Saina Nehwal, Mixed Team Championship, Asia, एशिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com