विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2011

पीटी ऊषा ने की खेल विधेयक को पारित कराने की अपील

ऊषा ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह सुनिश्चत करें कि कैबिनेट इसे मंजूरी दे और संसद में इसे पारित कराया जाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक को भारतीय खेलों के लिए मील का पत्थर करार देते हुए दिग्गज एथलीट पीटी ऊषा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की कि वह सुनिश्चत करें कि कैबिनेट इसे मंजूरी दे और संसद में इसे पारित कराया जाए। भारत के पूर्व स्टार एथलीटों में शामिल रही ऊषा ने कहा कि अगर संशोधित विधेयक कानून बनता है तो यह अपने प्रावधानों से खेल में नये युग की शुरूआत करेगा। उन्होंने कहा, खेल और युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक और इसका संशोधित प्रारूप मील का पत्थर है और इसमें भारतीय ओलंपिक संघ सहित राष्ट्रीय खेल महासंघों को व्यवस्थित करने की क्षमता है। ऊषा ने कहा, यह एक अच्छा विधेयक है जिसका लक्ष्य खेल प्रशासन की कार्यशैली को जिम्मेदार, उत्तरदायी और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने कहा, हम सभी को इस समय अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सरकार का समर्थन करना चाहिए जिससे कि गंदगी को बाहर करने के लिए खेल विधेयक को कानून बनाया जा सके। इस पूर्व एथलीट ने कहा, मैं माननीय प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सदस्यों से अपील करती हूं कि वे उसी जज्बे के साथ इस विधेयक को आगे बढ़ाएं और इसे स्वीकृति देने के बाद संसद से पारित करायें जो जज्बा उन्होंने नाभिकीय उर्जा विधेयक को पारित कराने के दौरान दिखाया था। लास एंजिल्स ओलंपिक खेल 1984 में शून्य के 100वें हिस्से के अंतर से 400 मीटर बाधा दौड़ का कांस्य पदक चूकने वाली ऊषा ने कहा कि संशोधित विधेयक राष्ट्रीय खेल महासंघों को अधिक स्वायत्ता देगा। इस पूर्व एथलीट ने साथ ही इस विधेयक के पदाधिकारियों की आयु और कार्यकाल सीमित करने तथा सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को सूचना का अधिकार कानून के अंतर्गत लाने जैसे विवादास्पद प्रावधानों का भी समर्थन किया। वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव, डोपिंग को दूर करने, आयु धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न और राष्ट्रीय खेल महासंघों के कार्यकारी बोर्ड में एथीलटों को मताधिकार सहित 25 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने के जैसे विधेयक के प्रावधानों के पक्ष में भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीटी ऊषा, खेल, बिल, PT, Usha, Sports, Bill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com