ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बधाई देने उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तब तौलिया लपेटे जेम्स एंडरसन अपने कपड़े ढूंढ रहे थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बधाई देने उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तब तौलिया लपेटे जेम्स एंडरसन अपने कपड़े ढूंढ रहे थे। कैमरन मौजूदा अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को बधाई देने उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे, जो भारत को चार मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है। कैमरन ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बातचीत भी की। जब कैमरन रूम में पहुंचे तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन नहाकर निकले थे और प्रधानमंत्री को देखकर अपने कपड़े ढूंढने लगे। एंडरसन ने यह घटना बताते हुए कहा, कहते हैं कि नहाने के बाद हैरत भरी घटनाएं हो सकती हैं। जब शुक्रवार को खेल समाप्त होने के बाद मैं नहाकर निकला, तो मैं सिर्फ तौलिये में था और मैंने देखा प्रधानमंत्री हमारे ड्रेसिंग रूम में थे। उन्होंने द डेली मेल में लिखा, डेविड कैमरन हमारी उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे थे और मैं पहनने के लिए कपड़े ढूंढ रहा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री क्रिकेट के प्रशंसक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, जेम्स एंडरसन, डेविड कैमरन, ब्रिटिश पीएम