विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2013

विंबलडन फाइनल में पिंकी ने किया टॉस

कटे हुए होंठ की सर्जरी का फायदा उठाने वाली भारत की पिंकी सोनकर ने एंडी मर्रे और नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान सिक्का उछालकर टॉस किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: कटे हुए होंठ की सर्जरी का फायदा उठाने वाली भारत की पिंकी सोनकर ने एंडी मर्रे और नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान सिक्का उछालकर टॉस किया।

सफेद टीशर्ट और ट्राउजर में पिंकी ने दर्शकों का अभिवादन करते हुए सेंटर कोर्ट में प्रवेश किया। उसने अधिकारियों और फाइनल में खेल रहे दोनों खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने के बाद इनके साथ फोटो भी खिंचाए।

ग्यारह साल की पिंकी न्यूयार्क स्थित स्माइल ट्रेन का प्रतिनिधित्व कर रही थी। स्माइल ट्रेन ने ही 2007 में पिंकी के कटे हुए होंठ का मुफ्त में उपचार कराने में मदद की थी।

स्माइल ट्रेन दुनिया की सबसे बड़ी गैर लाभकारी संस्था है जो कटे होंठ का इलाज कराती है। इस संस्था को इस साल पुरुष एकल के फाइनल में टॉस के लिए चैरिटी साझेदारी के रूप में चुना गया था।

स्माइल ट्रेन का लक्ष्य उन लोगों को मुफ्त सर्जरी की सविधा मुहैया कराना हैं जो कटे हुए होंठ के साथ पैदा हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wimbeldon 2013, विंबलडन 2013, पिंकी, Pinky
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com