विज्ञापन

बड़ी-बड़ी आंखें, वहीं एक्सप्रेशन्स, काजोल की इस हमशक्ल को देख लोग हैरान, बोले- अजय देवगन भी हो जाएंगे कंफ्यूज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बिल्कुल काजोल के जैसे एक्सप्रेशन दे रही है, जिसे देखकर आप तो क्या अजय देवगन भी कंफ्यूज हो जाएंगे.

बड़ी-बड़ी आंखें, वहीं एक्सप्रेशन्स, काजोल की इस हमशक्ल को देख लोग हैरान, बोले- अजय देवगन भी हो जाएंगे कंफ्यूज
काजोल की डुप्लीकेट लड़की का वीडियो वायरल

हम सभी जानते हैं कि एक जैसी शक्ल के दिखने वाले कई लोग होते हैं, जिन्हें देखकर ये पहचान करना मुश्किल हो जाता है, कौन असली है और कौन नकली. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन 'लुक अलाइक्स' के कई वीडियो शेयर किए जाते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. यहां लुक अलाइक्स का मतलब एक जैसे दिखने वाले लोग या हमशक्ल से है. अगर आपको भी लुक अलाइक्स के वीडियो देखना अच्छा लगता है, तो यहां आपको एक वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की बिल्कुल बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की डुप्लीकेट लग रही है.

काजोल की डुप्लीकेट

वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि लड़की ने हेयरस्टाइल बिल्कुल काजोल की तरह ले रखा है, जो आपको फिल्म 'कुछ- कुछ होता है' की अंजलि की याद दिलाएगा. यहां तक उसने कपड़े भी काजोल की तरह पहन रखें हैं. वीडियो की शुरुआत में लड़की लता मंगेशकर, उदित नारायण का गाया हुआ पॉपुलर गाना, 'आवाज़ दो हमको हम खो गए' के लिरिक्स पर एक्सप्रेशन दे रही है. बता दें कि. ये गाना फिल्म दुश्मन का है, जो 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिका काजोल ने निभाई थी.

यहां देखें वीडियो

एक्सप्रेशन्स एकदम सेम टू सेम

काजोल की जैसी देखने वाली इस लड़की का एक्सप्रेशन बिल्कुल ओरिजनल काजोल की तरह लग रहा है. वहीं लड़की ने नाक पर आटा लगाते हुए काजोल की तरह एक्सप्रेशन दिए है. जब आप एक झलक में इस वीडियो को देखेंगे, तो आपको भी धोखा हो जाएगा कि आप ओरिजनल काजोल को देख रहे हैं, लेकिन कुछ सेकंड के बाद आप महसूस करेंगे कि, ये डुप्लीकेट है. हालांकि, वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि लड़की काजोल की बड़ी फैन है और उनके जैसे लुक को काफी लंबे समय से मेंटेंन कर रही है.

लोगों का रिएक्शन

बता दें कि, जिस लड़की ने इस वीडियो को शेयर किया है, उनका नाम निशा शाह पिंकी है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर @nisha saha pinki पर काजोल के गाने पर कई बेहतरीन वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक साथ 42 हजार फॉलोअर्स है. वीडियो को अब तक 76 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और लोगों ने अपने कई रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, यकीन नहीं हो रहा है, ये तो सेम टू सेम काजोल है. एक ने लिखा, वाह काजोल के जैसे शानदार एक्टिंग है. वहीं एक यूजर ने मजाकिया तौर पर लिखा, इन्हें देखकर अजय देवगन भी कंफ्यूज हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com