
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की अपकमिंग मास एक्शन फिल्म वॉर 2 से हाल ही में पहला गाना आवन-जावन रिलीज हुआ, जिसमें एक्टर कियारा आडवाणी संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. यह लोगों के बीच हिट हो रहा है. इस रोमांटिक गाने पर लोग अपनी रील बनाकर शेयर कर रहे हैं. अब इस कड़ी में ऋतिक रोशन की 70 वर्षीय मां पिंकी रोशन ने भी बेटे के सॉन्ग आवन-जावन पर खूबसूरत डांस किया है. ऋतिक की मां के डांस को देखने के बाद हर कोई हैरान है. यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी पिंकी रोशन का डांस देख शॉक्ड हो गई हैं. पिंकी रोशन के डांस पर ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान का भी रिएक्शन आया है.
ऋतिक की मां ने किया जोरदार डांस
वीडियो में आप देखेंगे कि ऋतिक रोशन की मां जिम में ऑल ब्लैक जिम वियर लुक में अपनी दो ट्रेनर के साथ सॉन्ग आवन-जावन पर हुक स्टेप्स कर रही हैं. डांस करते वक्त पिंकी रोशन के पैर जरा भी डगमगा नहीं रहे हैं. अब ऋतिक रोशन की मां के इस डांस ने फैंस और सेलेब्स दोनों को ही चौंका दिया है. मां के डांस का यह वीडियो ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'यह गाना चार्टबस्टर लिस्ट में है, जब आपकी मां पूरा दिन हुक सीखने में बिताए और उसे करने के दौरान खूबसूरत दिखे, मां आप कमाल हैं, आई लव यू मां, आवन-जावन'.
ऋतिक की मां के डांस पर सेलेब्स के कमेंट्स
ऋतिक रोशन की मां के डांस पर सुजैन खान ने लिखा है, 'बहुत ही प्यारा'. वहीं, बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया है, 'वेरी नाइस, अब बहुत जल्द मैं भी करने वाली हूं'. ऋतिक की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने लिखा है, 'आप हमेशा से ही बड़ी चीयरलीडर रही हैं और आज 25 साल बाद भी ऐसा करना नहीं भूली हैं'. वॉर 2 की बात करें तो यह आगामी 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और फिल्म में ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अहम रोल में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं