विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

पेत्रा क्वितोवा से पहले मोनिका सेलेस और श्रीलंका क्रिकेट टीम भी हो चुकी है हमले की शिकार

पेत्रा क्वितोवा से पहले मोनिका सेलेस और श्रीलंका क्रिकेट टीम भी हो चुकी है हमले की शिकार
पेत्रा क्वितोवा दो बार की विंबलडन चैंपियन और वर्ल्‍ड नंबर 11 खिलाड़ी हैं (फाइल फोटो)
दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा पर चाकू से हुए हमले से समूचा खेल जगत स्‍तब्‍ध है. दुनिया के शीर्ष 20 महिला प्‍लेयर्स में शुमार चेक गणराज्‍य की खिलाड़ी क्वितोवा पर इस हमले की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. पूर्वी चेक गणराज्य के शहर प्रोस्तेजोव में क्वितोवा के आवास पर एक चोर ने चाकू से हमला किया जिससे वह घायल हो गईं. इस टेनिस स्टार के प्रवक्ता कारेल टेजकल ने बताया, ‘पेत्रा क्वितोवा पर सुबह उनके फ्लैट में हमला किया गया. यह एक आम अपराध की तरह है. कोई भी उन पर इसलिए हमला करने नहीं गया क्योंकि वह पेत्रा क्वितोवा है.’

उन्होंने कहा, ‘चोरी के प्रयास के दौरान चोर ने चाकू से उन पर हमला किया जिससे वह घायल हो गईं. उनकी जिंदगी खतरे में नहीं है. चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं.’ एक दैनिक समाचार पत्र के अनुसार क्वितोवा के बाएं हाथ में चोट लगी है. टेजकल ने कहा कि चोर को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है. यह 26 वर्षीय चेक टेनिस स्टार 2011 और 2014 में विंबलडन चैंपियन बनी थी. वह पांव की अपनी चोट से उबर रही हैं और इस कारण एक जनवरी से शुरू होने वाले होपमैन कप में भी नहीं खेल पाएंगी. क्वितोवा अगले साल सिडनी में आठ जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से वर्ष की शुरुआत करने की उम्मीद कर रही थीं लेकिन इस हमले से उनकी वापसी की योजना प्रभावित हो सकती है.

वैसे, क्वितोवा पर इस हमले से पहले भी कुछ नामी खिलाड़ि‍यों/टीम पर हमले हो चुके हैं. इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण नाम टेनिस की नामी खिलाड़ी और पूर्व नंबर वन मोनिका सेलेस का है. न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर पर भी एक बार में हमला किया गया था. आइए डालते हैं, ऐसी घटनाओं पर नजर..

हमले के बावजूद सजा से बच गया था मोनिका सेलेस का हमलावर
 
monica
टेनिस खिलाड़ी मोनिका सेलेस पर हमला करने वाला स्‍टेफी ग्राफ का प्रशंसक बताया गया था.

अप्रैल 1993 को महिला टेनिस की दिग्‍गज खिलाड़ी मोनिका सेलेस जब जर्मनी के हेम्‍बर्ग शहर में मैच खेल रही थीं तब एक सनकी शख्‍स ने उन पर पीछे से चाकू से हमला कर दिया था. हमलावर गुंटर पार्श को टेनिस की महान खिलाड़ि‍यों में से एक स्‍टेफी ग्राफ का प्रशंसक था. इस हमले के कारण मोनिका सेलेस का करियर बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. कुछ लोगों का तो यह भी आरोप था कि इस हमले में स्‍टेफी का हाथ है जबकि स्‍टेफी ने खुद इस हमले की आलोचना की थी.  पार्श पर इस हमले को लेकर केस चला था लेकिन मानसिक रूप से बीमार होने के कारण वह सजा से बच गया था. सेलेस ने इस हमले से उबरने के बाद खेल जगत में वापसी की थी. उन्‍होंने कुछ प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन से भी ध्‍यान खींचा था लेकिन ज्‍यादा लंबे समय टेनिस के शीर्ष खिलाड़ि‍यों में स्‍थान बनाकर नहीं रख सकीं. वर्ष 2008 में सेलेस ने टेनिस से संन्‍यास लिया.

हमले के बाद कीवी क्रिकेटर राइडर तो कोमा में चले गए थे
 
ryder
कीवी क्रिकेटर जेसी राइडर जब एक बार में पहुंचे थे तो उन पर गंभीर हमला किया गया था

न्यूजीलैंड के बेहद प्रतिभाशाली लेकिन बिगड़ैल क्रिकेटर क्रिकेटर जेसी राइडर पर वर्ष 2013 में क्राइस्टचर्च में एक बार के बाहर हमला किया गया था. इस हमले में जेसी के सिर में चोट आई थी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह कोमा में चले गए थे. जेसी बार में शराब पीने के लिए पहुंचे थे. सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि 28 वर्षीय राइडर कथित हमलावर से हाथ मिला रहे हैं, जिसके बाद झगड़ा शुरू हुआ. इसे राइडर की खुशकिस्‍मती ही कहा जाएगा कि उनकी जान बच गई थी. वे कोमा से बाहर आ गए थे और उन्‍होंने क्रिकेट में कामयाब वापसी भी की थी. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज राइडर ने न्‍यूजीलैंड के लिए 18 टेस्‍ट, 48 वनडे और 22 टी20 मैच खेले. टेस्‍ट और वनडे में तीन-तीन शतक उनके नाम पर दर्ज हैं.

पाकिस्‍तान में आतंकी हमले का शिकार बनी थी श्रीलंका टीम
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम वर्ष 2009 में जब पाकिस्‍तान के दौर पर थी तो उसे आतंकी हमले में निशाना बनाया गया था. लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम के पास हुए इस आतंकी हमले में श्रीलंका के छह क्रिकेटर घायल हो गए, जबकि उनके सुरक्षाकर्मियों सहित आठ लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद श्रीलंका सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को तुरंत वापस बुला लिया था. हमले में घायल क्रिकेटरों में  कुमार संगकारा और अजंता मेंडिस जैसे दिग्‍गज क्रिकेटर भी थे. खुशकिस्‍मती केवल यह थी कि इन सभी को ज्‍यादा चोट नहीं आए थी. इस हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता पाकिस्तानी आतंकवादी कारी अजमल को बाद में वर्ष 2016 में अफगानिस्तान सीमा पर अफगान और अमेरिकी सेना के संयुक्त अभियान में मारा गया था. अजमल श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद वह वजीरिस्तान भाग गया था.

1972 के म्‍यूनिख ओलिंपिक के दौरान हुआ था आतंकी हमला
आतंकवादियों ने खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक को भी नहीं बख्‍शा था. सितंबर 1972 में यहां एक ऐसा आतंकी हमला हुआ था जिसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया था. फलस्तीनी आतंकवादियों ने इजरायल के 11 खिलाड़ियों को म्यूनिख ओलिंपिक में बंधक बनाया और फिर मार दिया था. इस खौफनाक मिशन को अंजाम देने वाले 8 आतंकी भी मारे गए थे. ब्लैक सेप्टेंबर नाम के आतंकी गुट ने इन इजरायली खिलाड़ियों को बंधक बनाया था. खिलाड़ियों को रिहा करवाने का प्रयास विफल हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हमला, महिला टेनिस खिलाड़ी, पेत्रा क्वितोवा, मोनिका सेलेस, श्रीलंका क्रिकेट टीम, म्‍यूनिख ओलिंपिक, आतंकी हमला, Attack, Petra Kvitova, Woman Tennis Star, Monica Seles, Jesse Ryder, Terrorist Attack, Sri Lanka Cricket Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com