विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2011

पीसीबी के केंद्रीय अनुबंध में शामिल होंगे मलिक

लगभग एक वर्ष बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में शामिल होंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची: लगभग एक वर्ष बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के केंद्रीय अनुबंध में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक पीसीबी की विशेष समिति के समक्ष मलिक के लंबित मामले की वजह से उन्हें पहले केंद्रीय करार में नहीं शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें जल्द ही इस सूची में शामिल कर लिया जाएगा। समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने पीसीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है, पीसीबी की विशेष समिति के समक्ष लंबित मामले की वजह से मलिक को केंद्रीय करार की सूची में पहले नहीं शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें विशेष समिति से हरी झंडी मिल चुकी है, इसलिए उन्हें जल्द ही केंद्रीय करार की सूची में शामिल किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो मलिक को केंद्रीय करार की 'ए' खिलाड़ियों के वर्ग में शामिल किया जाएगा। मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान के मुताबिक पीसीबी की विशेष समिति से हरी झंडी मिलने के बाद मलिक को केंद्रीय करार की सूची में स्वत: शामिल हो जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मलिक के विदेशी बैंक खाते से कथित लेन-देन के मामले में पीसीबी ने जानकारी हासिल करनी चाही थी, जिसके बाद मलिक ने पीसीबी को इस बारे में जानकारी मुहैया कराई। मलिक का कहना था कि उनके विदेशी बैंक खाते में गलत तरीके से धन जमा नहीं हुए थे। इसके बाद पीसीबी ने शुक्रवार को मलिक को निर्दोष करार दिया। इसके बाद मलिक को आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल कर दिया गया। जिम्बाब्वे दौरे के लिए मलिक को पहले रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, शोएब मलिक, पीसीबी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com