भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक बड़ा ऐलान कर अपने फैन्स को निराश किया है. दरअसल, सानिया ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सानिया ने यह फैसला उनकी चोट को लेकर किया है. भारत की टेनिस सनसनी सानियामिर्जा का योगदान कोई भूल नहीं सकता है. अपने प्रोफेशनल करियर में उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है. सानिया के रिटायरमेंट के फैसले पर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दिल को छू लेने वाली एक पोस्ट की है. सोशल मीडिया पर इसे पढ़ने के बाद लोग सानिया को शुक्रिया कह रहे हैं.
देखें पोस्ट
She ended her playing career the way she started it: with her hunger to succeed undiminished. Reminds me to keep the desire to excel alive, even at this stage in my career. She's my #MondayMotivation pic.twitter.com/6GnQYieBEe
— anand mahindra (@anandmahindra) February 6, 2023
अपनी पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने लिखा है- सानिया ने अपनी करियर को इस तरह से अलविदा कहा मानो उन्होंने खेलना शुरु किया है. वहीं भूख, वही जज्बा मुझे याद दिलाता है कि हमेशा एक जैसा रहना चाहिए. मेरी सोमवार की प्रेरणा हैं. आनंद महिंद्रा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सानिया का एक कोट है, जिसमें लिखा है- मैं सभी प्रतियोगिता में जीतना चाहती हूं. ये मेरे ख़ून में है.
सानिया मिर्जा ने अपना आखिरी मैच दुबई में खेलेंगी. सानिया अभी 36 साल की हैं. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि दुबई में अगले महीने होने वाली WTA प्रतियोगिता उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. वह भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं.
आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सानिया के कारण आज कई बेटियां टेनिस खेलती हैं. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सानिया हम सभी के लिए प्रेरणा हैं. डिजिटल युग से पहले सानिया की तस्वीर हमारे घरों में हुआ करती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं