विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2011

वेस्टइंडीज ने ट्वेंटी-20 मैच में पाकिस्तान को हराया

सिमंस की अर्द्धशतकीय पारी के बाद लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू के चार विकेटों की बदौलत वेस्टइंडीज ने एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच में पाक को 7 रन से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्रोस आइसलेट (सेंट लूसिया): सलामी बल्लेबाज लिंडल सिमंस की अर्द्धशतकीय पारी के बाद लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू के चार विकेटों की बदौलत वेस्टइंडीज ने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 7 रन से हरा दिया। बीयौसजोर क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। उमर अकमल ने सर्वाधिक 41, जबकि असद शफीक ने 25 और सईद अजमल ने नाबाद 21 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले बिशू ने अपने कोटे के चार ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने 31 खर्च करके तीन विकेट झटके। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 150 रन बनाए, जिसमें सिमंस का 65 रन का योगदान रहा। सिमंस ने 44 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े। सिमंस ने डारेन ब्रावो (42) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। पाकिस्तान की ओर से अब्दुर रहमान, वहाब रियाज और सईद अजमल ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा, मुझे लगता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी थी और मुझे नहीं पता कि हम इस मैच को जीतने का अवसर क्यों गंवा बैठे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इसी मैदान पर शनिवार को पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, ट्वेंटी-20 मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com