विज्ञापन
This Article is From May 15, 2011

पाकिस्तानी अंपायर सट्टेबाजों के साथ गिरफ्तार

मैच फिक्सिंग जांच में 11 साल पहले जुर्माना झेलने वाले पाक के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर अकरम रजा को छह सट्टेबाजों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: मैच फिक्सिंग जांच में 11 साल पहले जुर्माना झेलने वाले पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और अंपायर अकरम रजा को छह कथित सट्टेबाजों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो मौजूदा आईपीएल पर सट्टा खिला रहे थे। गुलबर्ग पुलिस स्टेशन के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने गुलबर्ग के लिबर्टी क्षेत्र के एक प्लाजा से सात लोगों को गिरफ्तार किया और इसमें से एक की पहचान पाकिसतान के पूर्व खिलाड़ी अकरम रजा के रूप में हुई। रजा ने पाकिस्तान के लिए नौ टैस्ट और 49 वनडे मैच खेले हैं और फिलहाल वह पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी अंपायरों में शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सट्टेबाजों का एक गिरोह लिबर्टी क्षेत्र में आईपीएल पर सट्टा लगवा रहा है, जिसके बाद यह छापा मारा गया। उन्होंने कहा, हमें नकदी, मोबइल फोन और भारत के कई टेलीफोन नंबर मिले हैं। उन्होंने बताया कि रजा सहित अन्य गिरफ्तार लोगों को गुलबर्ग स्टेशन में रखा गया है, लेकिन अब तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, सट्टा, पाकिस्तानी अंपायर, अकरम रजा, गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com