 
                                            भारत सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग से बाहर हो गया है. भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके जर्मन जोड़ीदार एलेक्सजेंडर ज्वेरेव बुधवार को सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के पहले ही दौर में हार गए. पेस और ज्वेरेव को स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी ने 6-2 6(2)-7 6-10 से हराया.
अगले दौर में स्पेनिश जोड़ीदारों का सामना अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-माइक और बॉब से होगा.
यह भी पढे़ें : अर्जुन पुरस्कार के मसले पर टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और एआईटीए आमने-सामने
रोजर्स कप फाइनल में स्विस स्टार रोजर फेडरर को हराने वाले युवा और प्रतिभाशाली ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा, 'मैं पेस को काफी अच्छी तरह जानता हूं. वह अच्छे इंसान हैं. दुर्भाग्य से हम हार गए लेकिन उनके साथ खेलकर मुझे अच्छा लगा.'
VIDEO : लिएंडर पेस से खास बातचीत
 ज्वेरेव ने कहा कि युगल मैचों में खेलने से उनका एकल प्रदर्शन भी सुधरेगा. उनके मुताबिक डबल्स में खेलने से सर्व और रिटर्न अच्छा होता है.(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
