विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

अगर वॉकिंग के हैं शौकीन, तो अब बन सकते हैं विश्वविजेता

लंदन में शुक्रवार से शुरू हो रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पहली बार महिलाओं की 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा का आयोजन होगा.

अगर वॉकिंग के हैं शौकीन, तो अब बन सकते हैं विश्वविजेता
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: अगर कोई लंबी दूरी की वॉकिंग का शौकीन है और साथ में विश्वविजेता बनने का सपना रखता है तो रास्ता है. लंदन में शुक्रवार से शुरू हो रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पहली बार महिलाओं की 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा का आयोजन होगा. इसके साथ ही अब पदक स्पर्धाओं की संख्या 48 हो जाएगी. 

इस स्पर्धा का आयोजन 13 अगस्त को अंतिम दिन पुरुषों की स्पर्धा के साथ होगा. इस स्पर्धा के परिणाम और पुरस्कार राशि भी अलग होंगे. महिलाओं की 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा चैम्पियनशिप के आखिरी दिन आयोजित होने वाली 'फेस्टिवल ऑफ रेस वॉक' का हिस्सा होगी. 

यह भी पढ़ें : देखें: समुद्र के हजारों फीट ऊपर, पतली सी रस्सी पर दौड़ता भागता एक आदमी...

आईएएएफ ने बताया कि कुछ एथलीटों की ओर से किए गए आग्रह के बाद आखिरी मिनट में इस स्पर्धा को आयोजित करने का फैसला लिया गया.
VIDEO : रनिंग मगर सावधानी से
लंदन में चार अगस्त से आयोजित हो रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का समापन 13 अगस्त को होगा और इस में 200 देशों के करीब 2000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com