विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2017

अंडर-17 वर्ल्ड कप : फीफा ने नवी मुंबई के आयोजन स्थल की तारीफ की

अंडर-17 वर्ल्ड कप : फीफा ने नवी मुंबई के आयोजन स्थल की तारीफ की
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है... (प्रतीकात्मक फोटो)
नवी मुंबई: फीफा दल शनिवार को नवी मुंबई में अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के लिये सुविधाओं की तैयारियों से संतुष्ट दिखा और उसने कहा कि देश के अन्य स्थलों के लिये डी वाई पाटिल स्टेडियम को मानक माना जाना चाहिए. फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख जेमी यार्जा की अगुवाई में दल ने आज यहां डी वाई पाटिल स्टेडियम का मुआयना किया.

यार्जा ने यहां जांच करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने पिछले साल कहा था कि मैं स्टेडियम से खुश था और मेरे विचार में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह शानदार स्टेडियम है और हमने चार टीमों की मेजबानी के लिये जितना काम कहा था, उसमें से ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा विश्व कप के सारे लाजिस्टिकल आयोजन पहलू पर भी अधिकतर काम हो रहा है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस लिहाज से हमें कोई चिंता नहीं है और सब चीजें ठीक हैं. ’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा, FIFA, अंडर-17 वर्ल्ड कप, FIFA U-17 World Cup, फुटबॉल, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com