विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार शुक्रवार को लुइसविल में : प्रवक्ता

महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार शुक्रवार को लुइसविल में : प्रवक्ता
स्काट्सडेल (अमेरिका): महान मुक्केबाज मोहम्मद अली की सार्वजनिक शवयात्रा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन केंचुकी स्थित उनके गृह नगर लुइसविल में शुक्रवार को होगा।

अली के एक पारिवारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कॉमेडियन बिली क्रिस्टल और खेल पत्रकार ब्रायंट गमबेल अली की याद में संबोधन देंगे। 74 वर्षीय अली का कल निधन हो गया। वह लंबे समय से पार्किंसन बीमारी से पीड़ित थे।

(पढ़ें- 74 साल के मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली नहीं रहे)

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अली को पार्किंसन की बीमारी भी थी जिसने उनकी सांस लेने की समस्या को और ज्यादा गंभीर बना दिया था।

पिछले कुछ सालों में अली को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले उन्हें 2015 के शुरू में पेशाब संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अली तीन बार विश्व चैंपियन रहे हैं। 1964 में पहली बार यह खिताब जीतने के बाद वह 1974 और फिर 1978 में विश्व चैंपियन बने।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद अली, श्रद्धांजलि सभा, अंतिम संस्‍कार, लुइसविल, बिल क्लिंटन, Muhammad Ali, Muhammad Ali Funeral, Louisville, Bill Clinton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com