विश्व के महानतम फुटबाल खिलाड़ी एवं 'ब्लैक पर्ल' के नाम से विख्यात ब्राजील के पेले ने कहा कि फुटबाल खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी में अर्जेटीना के लियोनेल मेसी का खेल उन्हें अपने खेल की याद दिलाता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में पेले ने कहा कि मेसी इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के हकदार हैं।
मेसी पिछले लागातर चार वर्षो से वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतते आ रहे हैं। शुक्रवार को प्रकाशित पत्रिका को दिए साक्षात्कार में पेले ने कहा, "फ्रैंक राइबरी, जलाटान इब्राहिमोविक और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में सबका खेलने का अपना-अलग अंदाज है, लेकिन सभी मेरी तरह आक्रामक खिलाड़ी हैं।"
पेले ने आगे कहा, "टीम के भीतर अपनी भूमिका के मद्देनजर मेसी का अंदाज मुझसे सर्वाधिक मिलता है।"
सबसे पसंददीदा मौजूदा खिलाड़ी का नाम पूछे जाने पर पेले ने कहा, "मैं वास्तव में इन चारों खिलाड़ियों की तुलना नहीं कर सकता। इस सवाल का जवाब देना असंभव है।"
पेले ने हालांकि आगे कहा, "रोनाल्डो और इब्राहिमोविक में काफी समानता है, लेकिन राइबरी का खेल कहीं शानदार है, तथा मेसी की सामान्यतया किसी अन्य खिलाड़ी से तुलना हो ही नहीं सकती।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं