विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

सहायक रेफरी को 'गाली' देकर बुरे फंसे मेसी, लगा चार मैच का बैन

सहायक रेफरी को 'गाली' देकर बुरे फंसे मेसी, लगा चार मैच का बैन
मेसी को सहायक रेफरी के अपमानजनक शब्द कहने का दोषी पाया गया.
  • बार्सिलोना के लिए खेलते हैं अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी
  • मेसी सहायक रेफरी को अपशब्द कहने के पाए गए दोषी
  • फीफा ने चार मैचों को लगाया प्रतिबंध
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ब्यूनस आयर्स: बार्सिलोना के स्टार लियोनेल मेसी को सहायक रेफरी को अपशब्द कहने के लिये फीफा ने चार अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंधित कर दिया है. वह अर्जेंटीना के लिये अब विश्व कप क्वालीफायर के चार मैच नहीं खेल पाएंगे. मेसी को पिछले गुरूवार को चिली के खिलाफ के विश्व कप क्वालीफायर के दौरान सहायक रेफरी के अपमानजनक शब्द कहने का दोषी पाया गया. यह मैच मेसी के पेनल्टी पर किये गये गोल से अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता था. मेसी अब दक्षिण अफ्रीकी क्वालीफाईंग में बोलिविया के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद वह अपने देश के अगले तीन मैचों से भी निलंबित रहेंगे. 

इस स्टार स्ट्राइकर पर 10,000 स्विस फ्रैंक (10,170 डालर) का जुर्माना भी किया गया है. फीफा ने कहा, 'यह फैसला फीफा अनुशासन समिति के इसी तरह के मामलों में पिछले निर्णयों की तर्ज पर किया गया.'

क्या था मामला

फीफा ने अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) को बताया है कि उसने स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी के खिलाफ विश्व कप-2018 क्वालीफायर में चिली के खिलाफ खेले गए मैच में अभ्रद भाषा का उपयोग करने के मामले में जांच शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फीफा ने अपने एक बयान में कहा है कि मेसी ने चिली के खिलाफ शुक्रवार को खेल गए मैच में एक सहायक रैफरी के खिलाफ शायद अश्लील भाषा का उपयोग किया है, हालांकि इस मामले का जिक्र मैच अधिकारियों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में नहीं है. 

फीफा ने साथ ही एएफए से कहा है कि वह सभी रैफरियों से इस मामले की जानकारी लेकर उसे दे. 

पहले सहायक रैफरी इमरसन अगुस्तो डो कारवाल्हो ने कहा था कि मेसी जब उनके पास थे, तब उन्होंने अर्जेटीना के खिलाफ दिए गए फाउल को लेकर शिकायत की थी और कुछ कहा भी था जिसे वह सुन नहीं पाए थे लेकिन उन्हें लगता है कि मेसी ने कुछ गलत कहा था. 

फीफा ने कहा कि उनकी अनुशासन समिति मेसी पर प्रतिबंध लगा सकती है. संस्था ने एएफए तथा मेसी से अपना पक्ष रखने को कहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लियोनेल मेसी, Lionel Messi, बैन, Ban, Argentina, अर्जेंटीना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com