मैच में लियोनेल मेसी ने दो गोल किए और दो गोल करने में टीम की मदद की (फाइल फोटो)
मैड्रिड:
लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने सेल्टा विगो को ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में 5-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी कोच लुई एनरिक की सत्र की समाप्ति के बाद क्लब छोड़ने की घोषणा के बाद पहला मैच था.इस मुकाबले में मेसी का खेल शानदार रहा. उन्होंने दो गोल किये और दो गोल करने में टीम की मदद की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने यह मैच आसानी से जीता. उधर रियल मैड्रिड ला लिगा में बार्सा से केवल एक अंक पीछे हैं जबकि उसे एक मैच अधिक खेलना है. रियल ने करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गेरेथ बेल की अनुपस्थिति के बावजूद आइबर पर 4-1 से जीत दर्ज की.Two more goals for Messi...#LaLigaSantander pic.twitter.com/vlVdIITac5
— LaLiga (@LaLigaEN) March 5, 2017
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं