भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक-सैड्स कुल 7,40,000 डॉलर इनामी राशि वाले डब्ल्यूटीए मर्करी इंश्योरेंस ओपन चैम्पियनशिप के पहले दौर में ही हार गई हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कार्ल्सबाद (अमेरिका):
भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक-सैड्स कुल 7,40,000 डॉलर इनामी राशि वाले डब्ल्यूटीए मर्करी इंश्योरेंस ओपन चैम्पियनशिप के पहले दौर में ही हार गई हैं।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को खेले गए महिलाओं की युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में हाओ-चिंग चान और यंग-जान चान की चीनी ताइपे की जोड़ी ने सानिया और सैंड्स को 5-7, 6-4,10-5 से पराजित किया।
इस मुकाबले को जीतने के लिए चीनी ताइपे की खिलाड़ियों को एक घंटा और 56 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा। सानिया और सैंड्स की जोड़ी ने पहला सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया लेकिन आगे लय बरकरार रखने में नाकाम रही और दूसरा सेट 4-6 से हार गईं।
टूर्नामेंट की गैर वरीयता प्राप्त सानिया और सैंड्स ने तीसरा और निर्णायक सेट टाईब्रेकर में 5-10 से गंवा दिया। उल्लेखनीय है कि लंदन ओलम्पिक से पहले सानिया का यह अंतिम टूर्नामेंट था। ओलम्पिक का आयोजन लंदन में 27 जुलाई से होगा।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को खेले गए महिलाओं की युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में हाओ-चिंग चान और यंग-जान चान की चीनी ताइपे की जोड़ी ने सानिया और सैंड्स को 5-7, 6-4,10-5 से पराजित किया।
इस मुकाबले को जीतने के लिए चीनी ताइपे की खिलाड़ियों को एक घंटा और 56 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा। सानिया और सैंड्स की जोड़ी ने पहला सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया लेकिन आगे लय बरकरार रखने में नाकाम रही और दूसरा सेट 4-6 से हार गईं।
टूर्नामेंट की गैर वरीयता प्राप्त सानिया और सैंड्स ने तीसरा और निर्णायक सेट टाईब्रेकर में 5-10 से गंवा दिया। उल्लेखनीय है कि लंदन ओलम्पिक से पहले सानिया का यह अंतिम टूर्नामेंट था। ओलम्पिक का आयोजन लंदन में 27 जुलाई से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं