विज्ञापन

ट्रेन के इंजन में आखिर ड्राइवर ने क्यों डाली एक बोरी बालू, वीडियो देख लोग बोले- ऐसा क्यों किया?

Why sand put in train: ट्रेन के इंजन में रेत डालते एक लोको पायलट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है, जिसे देख लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ट्रेन को रेत की जरूरत क्यों पड़ती है?

ट्रेन के इंजन में आखिर ड्राइवर ने क्यों डाली एक बोरी बालू, वीडियो देख लोग बोले- ऐसा क्यों किया?
ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रेत डालता दिखा ड्राइवर, वीडियो देख हैरान हुए करोड़ों लोग

Driver put sand in train engine: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन का लोको पायलट इंजन पर चढ़कर उसमें रेत डालता नजर आ रहा है. यह नजारा आम लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि ज़्यादातर लोग यही सोचते हैं कि रेत का इंजन से क्या संबंध हो सकता है? लेकिन इस वीडियो के पीछे की तकनीकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ट्रेन में रेत क्यों डालते हैं (why sand in train)

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन ड्राइवर इंजन के आगे वाले हिस्से पर चढ़ा हुआ है. उसके हाथों में एक भारी बोरी है, जिसमें रेत भरी हुई है. वह सीधे इंजन में बने एक विशेष छेद में पूरी बोरी की रेत खाली कर देता है. यह वीडियो @kamleshshergill72 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

ट्रेन में रेत डालने का कारण (train accident prevent sand box)

अब सवाल उठता है कि इंजन में रेत क्यों डाली जाती है? दरअसल, ट्रेन के पहिए और पटरी दोनों लोहे के होते हैं. बारिश या नमी की वजह से जब ट्रैक गीला होता है तो घर्षण (friction) कम हो जाता है, जिससे ट्रेन के पहिए फिसल सकते हैं. इस स्थिति से बचने के लिए इंजन में 'सैंड बॉक्स' नाम का एक सिस्टम होता है, जिसमें रेत भरी जाती है. ज़रूरत पड़ने पर यह रेत पहियों के नीचे गिराई जाती है, ताकि ट्रेन का ट्रैक्शन यानी पकड़ बनी रहे.

ट्रेन इंजन में रेत डालता दिखा लोको पायलट (engine me ret kyun dali jati hai)

इस वीडियो पर हजारों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने कहा, मैं तो सोच रहा था कि इंजन में तेल डाला जा रहा है. वहीं एक अन्य ने लिखा, अब समझ आया कि ब्रेक लगाते वक्त रेत क्यों जरूरी होती है. यह वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि लोगों की सोच और जानकारी को भी नया नजरिया दे रहा है. यह हमें याद दिलाता है कि रोजमर्रा की चीजों में भी विज्ञान और तकनीक का गहरा दखल होता है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com