Mercedes beach stunt Surat: गुजरात के सूरत में एक हाई-एंड मर्सिडीज SUV को बीच पर दौड़ाना एक ड्राइवर को उस वक्त भारी पड़ गया, जब कार समंदर किनारे धंसकर रह गई. ये कोई वीडियो गेम नहीं था जहां 'चीट कोड' डालकर गाड़ी पानी में भी आराम से चलती है, बल्कि ये हकीकत थी और इसमें गाड़ी न सिर्फ फंसी, बल्कि अब ड्राइवर पुलिस जांच के घेरे में है. घटना सूरत के प्रसिद्ध डुमस बीच की है, जहां पहले से ही गाड़ियों के प्रवेश पर रोक है और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग भी होती है. इसके बावजूद यह मर्सिडीज SUV बीच तक कैसे पहुंची, यह अब जांच का विषय बन गया है.
गुजरात के सूरत में रईसजादों का कांड (Dumas Beach car viral video)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर बीच पर स्टंट करने के इरादे से गाड़ी लेकर आया था, लेकिन जैसे ही बारिश शुरू हुई, समंदर किनारे की रेत दलदल में बदल गई और गाड़ी वहीं फंस गई. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मर्सिडीज SUV आधी रेत में धंसी हुई है और दो लोग मिलकर उसके टायरों के नीचे से कीचड़ हटाकर रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि गाड़ी किसी तरह बाहर निकल सके.
सूरत बीच स्टंट वीडियो (SUV stuck in sand)
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीच पर गाड़ियों की एंट्री पहले से बैन है, क्योंकि ऐसी हरकतें न सिर्फ पर्यावरण के लिए खतरा हैं, बल्कि जानमाल को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद गाड़ी बीच तक कैसे पहुंच गई.
गाड़ी रेत में धंसी (car stuck on beach)
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये रियल लाइफ है, भाई. यहां Off-road का मतलब होता है मुसीबत. एक और ने तंज कसते हुए कहा, स्टंट करने गए थे, अब गाड़ी धोने के साथ-साथ थाने का भी चक्कर लगाना पड़ेगा. यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि नियम तोड़ना और शो ऑफ करना कभी-कभी बहुत महंगा पड़ सकता है. बीच का ट्रैक इंस्टाग्राम के लिए भले ही मजेदार लगे, लेकिन असल ज़िंदगी में ये रिस्क लेने जैसा है और उस दिन मर्सिडीज हार गई, रेत जीत गई.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं