महेला जयवर्धने ने अपने पूर्व साथी दिलशान से अनुरोध किया है कि वह टीम संयोजन में लगाए गए फिक्सिंग के आरोपों के पुख्ता सबूत पेश करें।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोच्चि:
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने अपने पूर्व साथी तिलकरत्ने दिलशान से अनुरोध किया है कि वह 1992 से लेकर इस साल विश्व कप फाइनल में टीम संयोजन में लगाए गए फिक्सिंग के आरोपों के पुख्ता सबूत पेश करें। जयवर्धने ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, लोग कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन इन आरोपों को साबित करना होगा। जयवर्धने ने इस मामले में तफ्सील से कुछ कहने से इनकार करते हुए कहा कि पहले तिलकरत्ने को इन आरोपों पर सबूत देने होंगे। उन्होंने कहा, मैं कुछ नहीं कहूंगा। मैंने अभी-अभी समाचार देखा है। हमें इंतजार करना चाहिए कि वह क्या कहना चाहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, श्रीलंका, फिक्सिंग, तिलकरत्ने, महेला जयवर्धने