स्कॉटलैंड के बल्लेबाज नील मैक्लम रविवार को काउंटी क्रिकेट के क्लाइस्डेले बैंक-40 ओवर प्रतियोगिता में हैम्पशायर के खिलाफ अंतिम बार हिस्सा लेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड):
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नील मैक्लम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। मैक्लम रविवार को खेले जाने वाले काउंटी क्रिकेट के क्लाइस्डेले बैंक-40 ओवर प्रतियोगिता में हैम्पशायर के खिलाफ अंतिम बार हिस्सा लेंगे। क्रिकेट स्कॉटलैंड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मैक्लम ने कहा, संन्यास लेने का निर्णय आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है। स्कॉटलैंड के लिए खेलना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे विश्व के कुछ बेहतरीन मैदानों पर खेलने का मौका मिला। 33 वर्षीय मैक्लम ने 43 एकदिवसीय मुकाबालों में 27.83 की औसत से 1002 रन बनाए हैं, जिनमें नाबाद 121 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा मैक्लम ने 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 44.62 की औसत से 714 रन बनाए हैं, जिनमें 181 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। स्कॉटलैंड की ओर से मैक्लम ने 11 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उल्लेखनीय है कि मैक्लम ने तीन विश्व कप में हिस्सा लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, नील मैक्लम, स्कॉटलैंड, संन्यास