विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2012

लंदन ओलिंपिक : कश्यप अंतिम 16 में, देवेंद्रो अगले दौर में

भारत के लिए लंदन ओलिंपिक में मंगलवार का दिन मिलाजुला रहा। एक ओर जहां बैडमिंटन खिलाड़ी पुरुपल्ली कश्यप ने वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया वहीं मुक्केबाज लैशराम देवेंद्रो सिंह भी अपने ही अंदाज में जीत दर्जकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत के लिए लंदन ओलिंपिक में मंगलवार का दिन मिलाजुला रहा। एक ओर जहां बैडमिंटन खिलाड़ी पुरुपल्ली कश्यप ने वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया वहीं मुक्केबाज लैशराम देवेंद्रो सिंह भी अपने ही अंदाज में जीत दर्जकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए।

उधर, तीरंदाजी में जयंत तालुकदार, सी. सूरो, जूडो में गरिमा सिह, भारत्तोलन में के. रवि कुमार और नौकायन में स्वर्ण सिंह ने निराश किया।

25 वर्षीय कश्यप ने मंगलवार को ग्रुप-डी के अपने दूसरे मुकाबले में 10वीं वरीयता प्राप्त वियतनाम के टीएम निगुयेन को 21-9, 21-14 से पराजित किया।

इस जीत के साथ कश्यप ने अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया है। कश्यप का अगले दौर में मुकाबला ग्रुप-सी में शीर्ष पर रहने वाले श्रीलंका के निलुका करुनारत्ने से होगा। विश्व के 21वीं वरीयता प्राप्त कश्यप इस वर्ष स्टॉकहोम में इस खिलाड़ी को हरा चुके हैं।
मिश्रित युगल में ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू की जोड़ी को ग्रुप मुकाबले में लगातार तीसरा मैच गंवाना पड़ा है।

विश्व की नौवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की हा जंग इन और ली योंग डाए की जोड़ी ने ज्वाला और दीजू को 27 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से पराजित किया।

इस प्रकार ज्वाला और दीजू की जोड़ी इस स्पर्धा से बाहर हो गई है।

मुक्केबाज देवेंद्रो सिंह (49 किलोग्राम) ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है।

पहले दौर के मुकाबले में देवेंद्रो का सामना होंडूरास के बेरॉन मोलिना फिग्विएरोआ से था लेकिन पहले राउंड के खेल में अभी दो मिनट 24 सेकंड समय गुजरा ही था कि फिग्विएरोआ को देवेंद्रो के पंच से चक्कर आते देख रेफरी ने मुकाबले को बीच में ही रोककर देवेंद्रो को विजेता घोषित कर दिया।

20 वर्षीय मणिपुर के देवेंद्रो ने अपने विपक्षी के सामने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया।

उल्लेखनीय है कि देवेंद्रो ने अजरबैजान के बाकू में 2011 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही लंदन ओलिंपिक के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी।

देवेंद्रो का अगला मुकाबला मंगोलिया के सेरडाम्बा पुरेवडोर्ज से होगा।

नौकायन में एकल स्पर्धा में भारत के स्वर्ण सिंह और युगल स्पर्धा में मनजीत सिंह और संदीप कुमार की जोड़ी पदक की दौड़ से बाहर हो गई है।

स्वर्ण सिंह विर्क एकल स्कल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। पुरुष लाइटवेट युगल स्कल के रेपचेज 2 में संदीप और मंजीत को छह टीमों के रेपचेज राउंड में छठे स्थान पर रहे।

पुरुषों की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा के एलिमिनेशन में स्टार तीरंदाज जयंत तालुकदार के बाद महिला तीरंदाज सी. सूरो को भी हार का सामना करना पड़ा है।

तालुकदार को मंगलवार को अमेरिका के जैकब वुकी ने हराया। तालुकदार को 0-6 से हार मिली।

तीन सेट के नौ प्रयासों में तालुकदार ने 22, 26 और 28 अंक हासिल किए। जबकि वुकी ने 27, 30 और 29 अंकों के साथ कुल 86 स्कोर हासिल किया। तालुकदार का कुल स्कोर 76 रहा।

उधर, सूरो ने व्यक्तिगत मुकाबलों के एलिमिनेशन राउंड के पहले दौर में अमेरिका की जेनिफर निकोलस के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया लेकिन उन्हें नजदीकी मुकाबले में 5-6 से हार का सामना करना पड़ा।

सूरो और जेनिफर का स्कोर पांच सेट के बाद टाई था और अब परिणाम एक तीर पर टिक गया। जेनिफर और सूरो ने नौ-नौ पर निशाना साधा। लेकिन निकोलस का तीर बुल्स आई के नजदीक रहने के कारण उन्हें विजेता घोषित किया गया।

भारत्तोलन प्रतियोगिता में भारत की चुनौती अब खत्म हो गई है।

भारत के के. रवि कुमार मंगलवार को ग्रुप-'बी' के 69 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में छठे स्थान पर रहे।

रवि कुमार ने कुल 303 किलोग्राम वजन उठाया जिसमें 136 किलोग्राम स्नैच और 167 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क के भार शामिल थे।

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक उत्तर कोरिया के किम मयोंग हयोक के नाम रहा जिन्होंने कुल 329 किलोग्राम वजन उठाया।

वेनेजुएला के सांचेज रिवेरो 328 और अजरबैजान के सरदार हसानोव 321 का वजन उठाकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

14 एथलीटों ने मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई किया था। वर्ष 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले रवि कुमार ने कहा कि वह बुखार के कारण अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।

उल्लेखनीय है कि महिलाओं की स्पर्धा में सोनिया चानू की चुनौती पहले ही खत्म हो चुकी है। चानू 48 किलोग्राम भार वर्ग में सातवें स्थान पर रहीं थीं।

जूडो में गरिमा चौधरी को महिला जूडो प्रतियोगिता के 63 किलोग्राम स्पर्धा के शुरुआती मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

गरिमा के हार के साथ ही भारत की ओलिंपिक में जूडो स्पर्धा में चुनौती खत्म हो गई है।

मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गरिमा को जापान की योशी यूएनों के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा।

जापानी खिलाड़ी ने गरिमा को एक मिनट 21 सेकंड में ओलिंपिक से बाहर कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
P Kashyap, पी. कश्यप, भारतीय, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com