लोर्गट का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस और ट्रेंटब्रिज टेस्ट में लगातार हार के कारण भारत की नंबर एक रैंकिंग वास्तव में खतरे में है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हरारे:
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस और ट्रेंटब्रिज टेस्ट में लगातार हार के कारण भारत की नंबर एक रैंकिंग वास्तव में खतरे में है। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच देखने के लिये हरारे पहुंचे लोर्गट ने कहा, अभी हम इंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक श्रृंखला का लुत्फ उठा रहे हें भारत की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक की पोजीशन दांव पर लगी है। इंग्लैंड में हमने इस श्रृंखला में अब तक बेहद कड़ा और मनोरंजक क्रिकेट देखा है। लोर्गट ने टेस्ट क्रिकेट की मजबूती और महत्व को भी बताया तथा उन्हें लग लगता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट को खेल के सभी प्रारूपों में आगे बढ़ाने के लिये प्राथमिकता दी जाएगी। नई टेस्ट चैंपियनशिप में और बेहतर मुकाबला देखने को मिलेगा और इससे हमारा महान खेल और मजबूत होगा।