विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

रियो ओलिंपिक 2016 में नहीं दिखेगा 'मेसी का जादू', कोच ने की घोषणा

रियो ओलिंपिक 2016 में नहीं दिखेगा 'मेसी का जादू', कोच ने की घोषणा
लियोनेल मेसी (फाइल फोटो)
ब्यूनो आयर्स: अगर आप अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के फैन हैं तो आपके लिए निराश करने वाली खबर है। ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में होने वाले 2016 ओलिंपिक खेलों में मेसी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे। अर्जेंटीना के कोच गेरार्डो मार्टिनो ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

राष्ट्रीय टीम के कोच ने ब्यूनो आयर्स की राजधानी में स्थानीय रेडियो स्टेशन 'ला रेड' को बताया, 'इस साल के दौरान टीम में कई प्रतियोगिताओं के कारण मेसी ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं हो पाएंगे।'

स्पेन के बार्सिलोना क्लब के 28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी मेसी ने 2008 में आयोजित बीजिंग ओलिंपिक में राष्ट्रीय टीम में खेला था और टीम ने गोल्ड मेडल भी हासिल किया था।

मार्टिनो ने कहा कि वह बेहतरीन खिलाड़ियों से भरपूर एक टीम बनाएंगे, जो अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के भविष्य को दर्शाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जेंटीना, फुटबॉल, लियोनेल मेसी, ब्राजील, रियो डी जेनेरियो, ओलिंपिक, Lionel Messi, Rio Olympics, Brazil, Football, Argentina
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com