विश्व कबड्डी कप का दूसरा संस्करण अक्टूबर-नवम्बर महीनों में पंजाब के विभिन्न स्थानों पर खेला जाएगा। इस खेल में 12 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चण्डीगढ़:
विश्व कबड्डी कप का दूसरा संस्करण अक्टूबर-नवम्बर महीनों में पंजाब के विभिन्न स्थानों पर खेला जाएगा। इस खेल में 12 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। खिताब जीतने वाली टीम को दो करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को बताया कि विश्व कबड्डी कप का आयोजन अक्टूबर के अंतिम और नवम्बर महीने के पहले सप्ताह में किया जाएगा। बादल ने कहा, "हमने इस खेल को पारम्परिक पंजाब शैली की कबड्डी खेल की तरह आयोजित करने का फैसला किया है। खेलों का आयोजन ज्यादातर ग्रामीण इलाकों के 12 स्थानों पर किया जाएगा।" उन्होंने बताया, "पाकिस्तान, कनाडा और अफगानिस्तान सहित 12 देशों ने खेल में हिस्सा लेने की अपनी पुष्टि कर दी है जबकि कई देश इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं।" बादल ने बताया कि खेल में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमश: 51 लाख, 25 लाख और 20 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा खेल में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को 10 लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह बठिंडा में और फाइनल मैच एवं समापन समारोह का आयोजन लुधियाना में किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्व, कबड्डी, कप, देश, टीम