विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2011

अमेरिका की जेटर बनी दुनिया की सबसे तेज धाविका

जेटर ने 13वीं विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 100 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दाएगू: अमेरिका की कार्मेलिटा जेटर दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाली महिला बन गई हैं। जेटर ने 13वीं विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 100 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया। सोमवार को आयोजित फाइनल में जेटर ने बीते दो मौकों पर मिले कांस्य पदकों की निराशा से उबरते हुए 10.90 सेकंड में 100 मीटर दूरी नापी और एक इतिहास रच दिया। जेटर ने मौजूदा विश्व और ओलिंपिक चैम्पियन जमैका की शेली एन फ्रेजर को चौथे स्थान पर धकेल दिया। जेटर और दूसरे स्थान पर रहीं जमैका की वेरोनिका कैम्पबेल ब्राउन (10.97 सेकेंड) के शानदार प्रदर्शन के कारण प्राइस को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। प्राइस और तीसरे स्थान पर रहीं त्रिनिदाद एवं टोबैगो की कैली एन बैप्टाइज के बीच सेकंड के 200वें हिस्से का अंतर रहा। बैप्टाइज ने 10.98 सेकंड में यह रेस पूरी की जबकि प्राइस ने 10.99 सेकंड समय लिया। उधर, बीजिंग ओलिंपिक में चैम्पियन बनकर उभरे क्यूबा के डॉयरान रोबल्स ने दिग्गजों की मौजूदगी में 110 मीटर बाधा दौड़ जीत ली। इस तरह रोबल्स मौजूदा ओलिंपिक और विश्व चैम्पियन बन गए हैं। रोबल्स ने फाइनल में 13.14 सेकंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि अमेरिका के जेसन रिचर्ड्सन 13.16 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 2003 यूथ चैम्पियनशिप में चैम्पियन रहे रिचर्ड्सन ने 2004 एथेंस ओलिंम्पिक चैम्पियन और 2007 के विश्व चैम्पियन चीन के जियान लियू को चौंकाकर दूसरा स्थान हासिल किया। लियू को 13.27 सेकंड के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, जेटर, दुनिया, धाविका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com