बॉलीवुड के हर दौर में जबरदस्त और खूबसूरत एक्ट्रेसेस ने सुपरहिट फिल्में देकर फैंस के दिलों पर सालों तक राज किया है. लेकिन कहते हैं कि हर इंसान की जिंदगी जितनी लिखी है, वो उतनी ही जी पाता है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की इन मशहूर अभिनेत्रियों के साथ हुआ जो अपनी सक्सेस के दौर में समय से पहले ही जिंदगी को अलविदा कह गईं. समय से पहले ही ये एक्ट्रेसेस अपने फैंस के दिलों को खाली कर गईं लेकिन इनकी फिल्में आज भी इनकी याद दिलाती हैं. तो चलिए आज बात करते हैं उन एक्ट्रेसेस की जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
दिव्या भारती
दिव्या भारती को हर कोई जानता है. बेहद खूबसूरत और जहीन कही जाने वाली ये एक्ट्रेस अपनी सुपरहिट फिल्मों पर के बल पर बॉलीवुड पर राज करने ही लगी थीं तभी महज 19 साल की उम्र में एक हादसे में दिव्या भारती की जान चली गई.
स्मिता पाटिल
70 और 80 के दौर की सबसे संवेदनशील एक्ट्रेस कही जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल किसी परिचय की मोहताज नहीं है. स्मिता पाटिल ने अमिताभ से लेकर दिलीप कुमार तक, बॉलीवुड के ढेर सारे स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन महज 31 साल की उम्र में बेटे को जन्म देने के बाद उनकी मौत हो गई.
मीना कुमारी
बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन कही जाने वाली खूबसूरत मीना कुमारी ने ढेर सारी हिट फिल्में दीं. लेकिन यह शोहरत ज्यादा दिन नहीं चल पाई और महज 39 साल की उम्र में लिवर की बीमारी के चलते वो चल बसीं.
मधुबाला
बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेस होने का खिताब जीतने वाली मधुबाला ने भी हर स्टार के साथ एक से एक बढ़कर फिल्में दी. हार्ट की बीमारी के चलते मधुबाला का निधन महज 36 साल की उम्र में हो गया.
जिया खान
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म निशब्द में नज़र आ चुकीं जिया खान ने भी महज 25 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी. जिया खान की मौत को लेकर काफी सालों तक कंट्रोवर्सी होती रही.
तरुणी सचदेवा
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पा में दिखी चाइल्ड एक्ट्रेस तरुणी की महज 14 साल में एक प्लेन हादसे में मौत हो गई. इस तरह एक टैलेंटेड बच्ची दुनिया पर अपनी एक्टिंग के बल पर छा जाने से पहले ही दुनिया छोड़ गई.
गीता बाली
गीता बाली भी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रहीं. उनकी मौत भी कम उम्र यानी 35 साल की उम्र में हो गई थी.
आरती अग्रवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती अग्रवाल जब टॉलीवुड के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की करने ही वाली थीं तभी महज 31 साल की उम्र में मौत ने उनकी जिंदगी को हरा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं