विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2011

जयसूर्या की श्रीलंकाई वनडे, टी-20 टीम में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट शृंखलाओं के लिए अनुभवी हरफनमौला जयसूर्या की एक साल बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलंबो: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट शृंखलाओं के लिए अनुभवी हरफनमौला सनत जयसूर्या की एक साल बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है। 30 जून को 42 वर्ष के हो रहे जयसूर्या को उपुल थरंगा की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। थरंगा विश्व कप के दौरान प्रतिबंधित पदाथरें के सेवन के मामले में दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई झेल रहे हैं। इस समय सत्तारूढ़ यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलाइंस पार्टी से संसद सदस्य जयसूर्या ने 2009 में भारत के खिलाफ अंतिम वनडे मैच खेला था। यह मैच खराब पिच की वजह से रद्द कर दिया गया था। थरंगा के डोपिंग के दोषी पाए जाने की खबरें आने के बाद से ही अटकलें थीं कि जयसूर्या को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया जा सकता है।  इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था और वह इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम मुंबई इंडियन्स में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। जयसूर्या 2007 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उन्होंने टेस्ट करियर में 110 मैचों में 40 के औसत से 6973 रन बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने 98 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने वनडे करियर में अब तक 444 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह 32 के औसत से 13428 रन बना चुके हैं। जयसूर्या को उन 20 खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखा गया था, जिनसे श्रीलंका क्रिकेट ने 2010 में केंद्रीय अनुबंध किया था। उन्हें विश्व कप के लिए अंतिम 30 में शामिल किया गया था, लेकिन वह अंतिम 15 में जगह नहीं बना सके। जयसूर्या ने श्रीलंकाई टीम को 1996 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। गुरुवार को घोषित की गई टीम में 23 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिमूथ करूणारत्ने को चुना गया है। तिलकरत्ने दिलशान कप्तान और तिलन कांदांबी को उपकप्तान बनाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, सनत जयसूर्या, श्रीलंका टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com