 
                                            
                                        
                                        
                                                                                रियो डि जेनेरो: 
                                        रियो ओलिंपिक के दौरान पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग अंदाज में खुशी मनाते देखा गया. कुछ रोकर तो कुछ मुस्कुराते हुए और कुछ नाचते हुए खुशियां मनाते हैं. लेकिन जापान की एक महिला पहलवान ने गोल्ड जीतने की खुशी में अपने कोच को ही पटखनी दे दी. फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 63 किलोग्राम भारवर्ग में रिसाको कावाई के गोल्ड पदक जीतने पर जब उनके कोच काजुहितो साकाई पास पहुंचे तो बजाय गले मिलने के कावाई ने उन्हें वहीं मैट पर दो बार कुश्ती का दांव लगाते हुए पटक दिया. (देखें वीडियो)
कावाई ने फाइनल मुकाबले में बेलारूस की मारिया मामाशुक को मात देकर यह गोल्ड हासिल किया. कावाई ने हालांकि दो पटखनी देने के बाद कोच को अपने कंधों पर उठा लिया और जीत का जश्न मनाया. रियो ओलम्पिक के दौरान कावाई के जश्न मनाने का यह अंदाज सोशल नेटवर्क भी छा गया और सबसे जश्न मनाने का सबसे विचित्र अंदाज के रूप में चर्चित हुआ. खुशी से पागल कावाई ने बाद में बताया कि उन्होंने पहले ही कोच से इस बारे में कह दिया था और यह पूर्व नियोजित था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                कावाई ने फाइनल मुकाबले में बेलारूस की मारिया मामाशुक को मात देकर यह गोल्ड हासिल किया. कावाई ने हालांकि दो पटखनी देने के बाद कोच को अपने कंधों पर उठा लिया और जीत का जश्न मनाया. रियो ओलम्पिक के दौरान कावाई के जश्न मनाने का यह अंदाज सोशल नेटवर्क भी छा गया और सबसे जश्न मनाने का सबसे विचित्र अंदाज के रूप में चर्चित हुआ. खुशी से पागल कावाई ने बाद में बताया कि उन्होंने पहले ही कोच से इस बारे में कह दिया था और यह पूर्व नियोजित था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Rio Olympics, Rio Olympics 2016, जापान, महिला रेसलर, कोच, रिसाको कावाई, Japan, Woman Wrestler, Coach, Risako Kawai, रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016
                            
                        