विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

शूटिंग वर्ल्‍डकप: भारत के जीतू राय ने जीता गोल्‍ड मेडल, अमनप्रीत को सिल्‍वर

शूटिंग वर्ल्‍डकप: भारत के जीतू राय ने जीता गोल्‍ड मेडल, अमनप्रीत को सिल्‍वर
जीतू राय ने 50 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में यह गोल्‍ड जीता (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍डकप में बुधवार को भारत के मशहूर शूटर जीतू राय ने गोल्‍ड मेडल जीता. दिल्‍ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जीतू ने 50 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में यह मेडल जीता. प्रतियोगिता की व्‍यक्तिगत चैंपियनशिप में यह भारत का पहला गोल्‍ड है. इस इवेंट का सिल्‍वर मेडल अमनप्रीत सिंह ने हासिल किया.

इससे पहले, जीतू ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. भारतीय शूटर ने कुल 216.7 अंक अर्जित किए थे. इस इवेंट का गोल्‍ड मेडल जापान के तोमोयुकी मात्‍सुदा ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के साथ जीता था.  उन्‍होंने 240.1अंक हासिल किए जबकि वियतनाम के विन होआंग 236.6 अंक के साथ सिल्‍वर मेडल अपने नाम करने में सफल रहे. जीतू राय और हिना सिद्धू ने टूर्नामेंट की 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. जीतू और हिना की जोड़ी ने जापान के युकारी कोनोशी और टोमोयुकी मत्सुदा की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से हराया था.मिक्‍स्‍ड इवेंट की इस जीत के बाद हिना ने कहा था कि मिक्स्ड इवेंट रोमांचक रही,वहीं विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता जीतू ने कहा कि मैं इवेंट से पहले इस बात के लिए काफी उत्साहित था कि आखिर मिक्स्ड का यह इवेंट कैसे होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतू राय, गोल्‍ड, आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍डकप, ISSF Shooting World Cup, Jitu Rai, Gold
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com