विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2011

पुरानी लय में वापसी कर चुका हूं : इरफान

इरफान ने स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में काफी खराब गेंदबाजी की थी लेकिन उन्होंने कहा कि अब इसमें काफी सुधार हो चुका है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: भारतीय टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर इरफान पठान ने रविवार को कहा कि वह अपनी पुरानी गेंदबाजी लय में वापसी कर चुके हैं और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए फार्म बरकरार रखना चाहते हैं। बड़ौदा के खिलाड़ी ने फरवरी 2009 से कोई भी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इरफान ने स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में काफी खराब गेंदबाजी की थी लेकिन उन्होंने कहा कि अब इसमें काफी सुधार हो चुका है और वह लय में वापसी कर चुके हैं। इरफान ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निरोधक एवं अवैध तस्करी दिवस के मौके पर मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, मैंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र के दूसरे हिस्से में लय में वापसी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में आगाज करने वाले इरफान ने कहा, मैंने 2004-05 की तरह की लय हासिल कर ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इरफान, फार्म, Irfan, Form
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com