प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी डेक्कन चार्जर्स को हरा कर किंग्स इलेवन का प्रयास प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
धर्मशाला:
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स अपने अंतिम लीग मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी डेक्कन चार्जर्स को हरा कर किंग्स इलेवन का प्रयास प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का होगा। किंग्स इलेवन ने अपने पिछले लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 111 रनों के भारी अंतर से हराया था वहीं डेक्कन चाजर्स ने पिछले मुकाबले में पुणे वॉरियर्स को छह विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की थी। इस प्रतियोगिता में किंग्स इलेवन ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और सात में जीत दर्ज कर 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वर्ष 2009 की चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल-4 में अब तक 13 मैच खेलकर पांच मैच जीते हैं। डेक्कन चार्जर्स 10 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है। दोनों टीमें आईपीएल-4 में अपना अंतिम लीग मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी। इस लिहाज से दोनों टीमों की कोशिश अंतिम लीग मुकाबले को जीतने की होगी। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन ने 232 रन का स्कोर बनाकर अपने इरादे जता दिए हैं। किंग्स इलेवन के द्वारा बनाया गया 232 रनों का यह स्कोर आईपीएल-4 में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श से किंग्स इलेवन को एक बार फिर शानदार पारी की उम्मीद होगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गिलक्रिस्ट ने पिछले मैच में 106 रन बनाए थे वहीं मार्श 79 रन पर नाबाद लौटे थे। इसके अलावा बल्लेबाजी में पॉल वाल्थटी, डेविड हसी, दिनेश कार्तिक और मनदीप सिह से काफी उम्मीदें होंगी। तेज गेंदबाजी में प्रवीण कुमार, रेयान हैरिस और शलभ श्रीवास्तव की तिकड़ी मौजूद हैं वहीं स्पिन की बागडोर पीयूष चावला सम्भालेंगे। दूसरी ओर, डेक्कन चार्जर्स के लिए अच्छी बात यह है कि उसके बल्लेबाज लय में दिख रहे हैं। पिछले मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मिली जीत में डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली। सनी सोहल, शिखर धवन, कप्तान कुमार संगकारा, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेनियल क्रिस्टियन और भरत चिपली के अलावा रवि तेजा के ऊपर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी वहीं तेज गेंदबाजी का आक्रमण डेल स्टेन और इशांत शर्मा सम्भालेंगे जबकि स्पिन का भार अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा के कंधों पर होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीग, मुकाबला, किंग्स इलेवन, डेक्कन चार्जर्स