विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2011

आठ विकेट से जीता राजस्थान रॉयल्स, बोथा चमके

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग चौथे सत्र के टी-20 क्रिकेट मैच में डेक्कन चार्जर्स पर आठ विकेट की आसान जीत से अपना अभियान शुरू किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: जोहान बोथा के नाबाद अर्द्धशतक के सहयोग से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग चौथे सत्र के टी-20 क्रिकेट मैच में डेक्कन चार्जर्स पर आठ विकेट की आसान जीत से अपना अभियान शुरू किया। कप्तान शेन वान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, जिसके बाद सिद्धार्थ त्रिवेदी के 15 रन और अमित सिंह के 35 अंदर में चटकाए गए तीन-तीन विकेट की बदौलत उन्होंने डेक्कन चार्जर्स को 20 ओवर में 137 रन का स्कोर ही बनाने दिया। इसका पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने बोथा की 47 गेंद में 67 रन की अर्द्धशतकीय पारी से 18.5 ओवर में जीत दर्ज की। बोथा की आक्रामक पारी में आठ चौका और एक गगनचुंबी छक्का शामिल था। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यहां गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद अमित पौनिकर (20) और राहुल द्रविड़ (28) हालांकि टीम को आक्रामक शुरुआत नहीं दिला सके लेकिन उनका योगदान अंत में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, आईपीएल4, राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com