विज्ञापन
This Article is From May 13, 2013

आईपीएल-6 : मुम्बई को उसके घर में चुनौती देगा सनराइजर्स

वानखेड़े स्टेडियम में आज जब सनराइजर्स हैदराबाद घरेलू टीम मुम्बई इंडियंस को चुनौती देने उतरेंगे तो उनकी नजर अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बनाने पर रहेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में आज जब सनराइजर्स हैदराबाद घरेलू टीम मुम्बई इंडियंस को चुनौती देने उतरेंगे तो उनकी नजर अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बनाने पर रहेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के इस 62वें मुकाबले को जीतकर जहां मुम्बई का प्रयास अंकतालिका में शीर्ष दो में बने रहना होगा वहीं सनराइजर्स चौथे क्रम पर पहुंचने का प्रयास करेंगे।

अब तक गेंदबाजों के बल पर अधिकतर जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स के कुछ बल्लेबाज पिछले दो मैचों से रौ में दिख रहे हैं, जो मुम्बई के लिए चिंता का सबब बन सकता है।

मुम्बई ने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में से नौ में जीत दर्ज की है, जबकि चार में उसकी हार हुई है। उसके खाते में 18 अंक हैं। 20 अंक लेकर चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल तालिका में शीर्ष पर कायम है। रॉयल चैलेंजर्स के भी 18 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट मुम्बई से कम है।

दूसरी ओर, सनराइजर्स ने अब तक 13 मैचों में से आठ में जीत हासिल की है तथा पांच में उसकी हार हुई है। शनिवार को किंग्स इलेवन पर मिली जीत के बाद उसके खाते में 16 अंक हो गए हैं। यह टीम पांचवें क्रम पर है। चौथे स्थान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स के भी 16 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट सनराइजर्स से बेहतर है।

यह मैच मुम्बई के लिए खास होगा क्योंकि वह 1 मई को हैदराबाद में सनराइजर्स के हाथों मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स ने मुम्बई को सात विकेट से हराकर उसे लगातार चौथी जीत से महरूम कर दिया था।

उप्पल में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मुम्बई को 129 रनों पर रोक दिया था, लेकिन वानखेड़े में उनके लिए ऐसा कर पाना मुश्किल होगा, क्योंकि इस मैदान पर मुम्बई का अब तक का रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। यहां उसने रॉयल चैलेंजर्स और सुपर किंग्स जैसी दिग्गज टीमों को पराजित किया है।

दोनों टीमें अच्छी लय में हैं, लेकिन मुम्बई अधिक फिट और आत्मविश्वास से लबरेज लग रही है। सनराइजर्स से मिली हार के बाद वह लगातार तीन मैच जीत चुकी है। दूसरी ओर सनराइजर्स ने मुम्बई को हराने के बाद दो मैच जीते हैं और एक मैच में उसकी हार हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, आईपीएल-6, Mumbai Indians, Sunrisers Hyderabad, IPL6
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com