विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

Commonwealth Games 2018: इन खेलों और खिलाड़ि‍यों से है भारत को पदक की उम्‍मीद...

गोल्ड कोस्ट में होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारत ने 225 खिलाड़ियों का दल भेजा है.

Commonwealth Games 2018: इन खेलों और खिलाड़ि‍यों से है भारत को पदक की उम्‍मीद...
ओलिंपिक में दो मेडल जीत चुके रेसलर सुशील कुमार से देश को गोल्‍ड की उम्‍मीद है (फाइल फोटो)
  • पिछले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत ने जीते थे 64 मेडल
  • दिल्‍ली में हुए गेम्‍स में भारत ने दिया था सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन
  • भारत ने दिल्‍ली कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में 101 मेडल जीते थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारत ने 225 खिलाड़ियों का दल भेजा है. इस बार भी पदक जीतने की सबसे ज्यादा उम्‍मीद शूटिंग, कुश्‍ती, बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों से है. पिछली बार 2014 के ग्लास्‍गो गेम्‍स में भारत ने 64 पदक जीते थे, लेकिन भारत का बेस्ट प्रदर्शन दिल्‍ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्‍स-2010 में रहा था. इन गेम्‍स में भारतीय दल ने 101 पदक हासिल किए थे.एक नज़र उन खिलाड़ियों पर, जिनसे अलग-अलग खेलों में गोल्ड की उम्मीद रहेगी.शूटिंग: ग्‍लास्‍गो में भारतीय शूटर्स ने चार गोल्‍ड सहित सबसे ज्‍यादा 17 मेडल जीते थे. इस बार सीनियर और जूनियर वर्ल्डकप में 16 साल की पिस्टल शूटर मनु भाकर धूम मचा दी. मनु से गोल्ड कोस्ट में भी गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा डबल ट्रैप और ट्रैप में पिछले कॉमनवेल्थ की रजत पदक विजेता श्रेयासी के अलावा टीम में कई वेटरन शूटर हैं. हीना सिद्धू, जीतू राय, गगन नारंग, मानवजीत सिंह जैसे नाम भी पोडियम पर पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.कुश्‍ती: पिछले कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 गोल्ड के साथ इस खेल ने कुल 13 मेडल दिलाए.इस बार रियो ओलिंपिक की पदक विजेता साक्षी मलिक के अलावा फ़ोगाट बहनों और पूजा ढांडा जैसी खिलाड़ी भी पदकों की बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं. लेकिन सबकी ख़ास नज़र डबल ओलिंपिक पदक विजेता और 2014 के स्वर्ण पदक विजेता सुशील कुमार पर रहेगी.बैडमिंटन: इस खेल में भारत के पास पीवी सिंधु , साइना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत जैसे गोल्ड मेडल के बड़े दावेदार हैं.सिंधु जहां रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट हैं तो साइना नेहवाल ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिंप्स में कांस्य पदक जीता.किदाम्बी श्रीकांत ने पिछले साल 4 सुपरसीरीज़ टाइटल जीते और रैंकिंग में नंबर 2 स्थान हासिल किया.इन सबका बैडमिंटन सर्किट में अलग खौफ़ है.

वीडियो: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से खास बातचीत वेटलिफ़्टिंग:  2014 में इस खेल ने भारत को 3 गोल्ड के साथ कुल 14 पदक दिलाए.इस बार वेटलिफ़्टिंग में सबसे बड़ी उम्मीद मीराबाई चानू से है. मीराबाई ने अमेरिका में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा पिछली बार गोल्ड जीतने वाली संजीता चानू भी 53 किग्रा वर्ग में बड़ी दमदार खिलाड़ी मानी जा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com