सीमा पूनिया (फाइल फोटो : AFP)
केलिफोर्निया:
32 साल की सीमा अंतिल पूनिया डिस्कस थ्रो में रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। हरियाणा की इस एथलीट ने अमेरिका के केलिफोर्निया में चल रहे यंग थ्रोअर्स क्लासिक (Young Thrower's Classic) में स्वर्ण पदा जीतकर रियो के लिए टिकट हासिल कर लिया है। ओलिंपिक में क्वालिफ़ाई करने के लिए 61 मीटर दूर डिस्कस फेंकना था और पूनिया ने वही किया।
इस टूर्नामेंट में पूनिया ने 62.62 मीटर दूर डिस्कस फेंक कर ज़रुरी मानदंड हासिल किया। उनकी प्रतिद्वंद्वी स्टेफिनी ब्राउन ने 60.50 कर फेंका और स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। 32 साल की सीमा अंतिल पूनिया इससे पहले दो बार 2004 और 2012 में ओलिंपिक खेलों में भारत की नुमाइंदगी कर चुकी हैं। 2014 में उन्होंने एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
इस टूर्नामेंट में पूनिया ने 62.62 मीटर दूर डिस्कस फेंक कर ज़रुरी मानदंड हासिल किया। उनकी प्रतिद्वंद्वी स्टेफिनी ब्राउन ने 60.50 कर फेंका और स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। 32 साल की सीमा अंतिल पूनिया इससे पहले दो बार 2004 और 2012 में ओलिंपिक खेलों में भारत की नुमाइंदगी कर चुकी हैं। 2014 में उन्होंने एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीमा अंतिल पूनिया, रियो ओलिंपिक 2016, एथलीट, डिस्कस थ्रो, Seema Antil Punia, Rio Olympic 2016, Discus Throw, Indian Athlete