पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) सेरेमनी में भारतीय महिला खिलाड़ियों के ड्रेस को देख भारतीयों ने सोशल मीडिया पर हंगामा कर रखा है. सभी डिजायनर को जमकर कोस रहे हैं. यहां तक की श्रीलंका और हैती की टीमों के ड्रेस को भी भारतीय ड्रेस से बेहतर बता रहे हैं. मंगोलिया की टीम के लिए बनी ड्रेस को भी काफी शेयर किया जा रहा है.
Olympic Uniform of India vs Mongolia. Both are traditional dress. One has class pic.twitter.com/dYqhHKkZNb
— Joy (@Joydas) July 27, 2024
एक्स पर यूजर्स भारत और मंगोलिया के खिलाड़ियों के फोटो शेयर कर पूछ रहे हैं कि कौन से देश के खिलाड़ी अच्छे लग रहे हैं. दोनों ने पारंपरिक परिधानों को चुना है, लेकिन एक में क्लास है.
India has the most diverse culture with amazing traditional dress representing each region, yet the #Olympics uniform of #India is the most hedious one. The worst taste in fashion whoever designed it. pic.twitter.com/eCJJWaTpHW
— Yash Desai (@desai_yas) July 26, 2024
कुछ लोग राधा-कृष्ण के परिधान में सजे भारतीय पोशाक को शेयर कर बता रहे हैं कि इससे अच्छा तो यही होता.
Team India in Olympics 2014 VS Team India in Olympics 2024.
— sid (@immasiddtweets) July 27, 2024
2012's dress code was so much better! Who else agrees? pic.twitter.com/G73ED9tTeo
कुछ ये भी कह रहे हैं श्रीलंका और हैती तक के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर डिजायन कपड़े पहने.
कुछ लोग 2014 और इस बार के ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेस की तुलना कर बेकार बता रहे हैं. कुल मिलाकर लोग भारतीय खिलाड़ियों को कपड़ों को देखकर भड़क गए हैं. इन कपड़ों को बनाने वाले डिजायनर ने इन आलोचनाओं पर क्या कहा, ये पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं