विज्ञापन
This Article is From May 06, 2013

भारतीय टीमें राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचीं

भारत की महिला एवं पुरुष टीमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को नई दिल्ली में शुरू हुई राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में जगह बना ली है। दूसरे दौर के मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारत की महिला एवं पुरुष टीमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को नई दिल्ली में शुरू हुई राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में जगह बना ली है। दूसरे दौर के मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे।

शरत कमल के नेतृत्व में पुरुष टीम ने थयागराज स्टेडियम में पहले ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया और फिर ग्रुप-बी के अपने मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया।

महिला टीम ने भी ग्रुप-सी में अच्छी शुरुआत करते हुए श्रीलंका और कनाडा को 3-0 के अंतर से हराया। कनाडा के खिलाफ 2-0 की बढ़त के बाद भारत को वॉकओवर मिला क्योंकि कनाडाई टीम तीसरे खिलाड़ी को उतार नहीं सकी।

प्रतियोगिता के दूसरे चरण में सोमवार को दो ग्रुपों में मुकाबला होगा, जिनमें चार-चार टीमें शामिल हैं। हर पूल से दो शीर्ष टीमें सेमी-फाइनल में पहुंचेंगी।

पुरुष खिलाड़ियों ने कहा कि इस टूर्नामेंट के अयोजन का यह सही समय नहीं है और इनमें विश्व के 150वें वरीय खिलाड़ी अंथोनी अमलराज भी शामिल हैं।

अमलराज को ऑस्ट्रेलिया के डेविड पॉवेल के खिलाफ हार मिली। पावेल विश्व के 617वें वरीय खिलाड़ी हैं। अमलराज ने कहा, "मैं घर में खेल रहे होने के कारण दबाव में था। अब यह दबाव मेरे ऊपर हावी ही रहेगा।"

महिला टीम की ओर से मौमा दास, राष्ट्रीय चैम्पियन शामिनी कुमारेशन और नेहा अग्रवाल ने जीत हासिल की। नेहा को मधुरिका पाटेकर के स्थान पर तीसरे एकल के लिए चुना गया था।

दूसरे दौर के लिए भारत को ग्रुप-एफ में स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड और मलेशिया के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप-ई में सिंगापुर, इंग्लैंड और वेल्स की टीमें हैं।

महिला वर्ग में भारत सिंगापुर, वेल्स और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप-ई में जगह मिली है जबकि इंग्लैंड, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें ग्रुप-ए में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप, भारतीय टीम, शरत कमल, Indian Team, CW TT Championship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com