विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

रियो ओलिंपिक : उद्घाटन समारोह में इसलिए भाग नहीं लेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम....

रियो ओलिंपिक : उद्घाटन समारोह में इसलिए भाग नहीं लेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम....
भारतीय हॉकी टीम (फाइल फोटो)
  • गुरुवार को ही भारतीय टीम को आयरलैंड से करना है मुकाबला
  • हॉकी इंडिया के कोच बोले, हम खिलाड़ियों को थकाना नहीं चाहते
  • महिला हॉकी टीम करेगी उद्घाटन समारोह में शिरकत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डि जेनेरो: भारतीय पुरुष हॉकी टीम रियो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेगी क्योंकि उसे गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप बी के शुरुआती मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ना है। हालांकि महिला टीम उद्घाटन समारोह में शिरकत करेगी.

हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘हमारा कल मैच है इसलिये हम खिलाड़ियों को थकाना नहीं चाहते क्योंकि यह समारोह लंबा होगा. ’’ लेकिन टीम में सूत्रों ने कहा कि टीम ने समारोह के लिये अधिकारिक किट की कमी के कारण इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है.भारतीय पुरुष हॉकी टीम 36 साल पुराना पदक का इंतजार खत्म करने के इरादे से उतरेगी.

सूत्र ने कहा, ‘जो किट खिलाडियों को दी गयी, वह ज्यादातर के लिये पूरी तरह से फिट नहीं आयी. खिलाड़ियों के पास फिटिंग देखने के लिये समय नहीं था क्योंकि वे रियो काफी देर से पहुंचे थे और उन्हें दौरे के शुरूआती दिन ही किट दी गयी थी.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, उद्घाटन समारोह, पुरुष हॉकी टीम, भारत, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Opening Ceremony, Men's Hockey Team, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com