फुटबॉल कोच बाब हाटन के साथ समझौता करने के लिए इच्छुक नहीं हैं और उनका लगभग पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने की कगार पर है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
एआईएफएफ राष्ट्रीय फुटबॉल कोच बाब हाटन के साथ समझौता करने के लिए इच्छुक नहीं हैं और उनका लगभग पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने की कगार पर है। शीर्ष सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हाटन नस्ली टिप्पणी करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट में कोई सचाई नहीं है कि हाटन और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ :एआईएफएफ: समझौता करने पर विचार कर रहे हैं जिसमें अगर कोच तुरंत इस्तीफा दे देते हैं तो उनके खिलाफ नस्ली टिप्पणी के आरोप हटा लिये जाएंगे। सूत्र ने कहा, वह दोबारा भारतीय टीम के साथ मैदान पर नहीं उतरेंगे। जनवरी में दोहा में हुआ एशिया कप उनका आखिरी टूर्नामेंट था। हाटन को 2006 में कोच नियुक्त किया गया था और एआईएफएफ मुआवजे के तौर पर उन्हें छह महीने का वेतन भी नहीं देगा। सूत्र ने कहा, उनके अनुबंध के मुताबिक यह संभव नहीं है। एआईएफएफ के साथ हाटन का अनुबंध 2013 तक है, उन्हें पिछले साल यमन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में भारतीय रैफरी दिनेश नायर के खिलाफ कथित नस्ली टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।