इस साल हालैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए भारतीय हॉकी टीम अजलन शाह कप नहीं खेलेगी।
विश्व कप हालैंड के हेग में 31 मई से 15 जून तक खेला जाना है। हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने शुक्रवार को बताया कि विश्व कप की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला कोचों ने लिया है।
उन्होंने कहा, 'हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस मैनेजर रोलेंट ओल्टमेंस और कोच टैरी वाल्श ने मिलकर यह फैसला किया है। हम विश्व कप से पहले यूरोप दौरे पर जायेंगे ताकि ठंडे तापमान में अभ्यास कर सकें। इसी वजह से अजलन शाह कप नहीं खेलने का फैसला किया है।'
पुरुष हॉकी विश्व कप हालैंड के द हेग में 31 मई से 15 जून तक खेला जाएगा जबकि अजलन शाह कप उससे ठीक पहले होगा। यहां चल रहे विश्व हॉकी लीग फाइनल्स में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर बत्रा ने कहा कि हॉकी इंडिया का लक्ष्य इस साल के आखिर तक टीम को शीर्ष आठ में देखना है।
भारतीय कोचों को मौका दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी भारतीय कोचों को विदेशी कोचों से बहुत कुछ सीखना होगा।
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस समय भारत में एक भी ऐसा कोच है जो खिलाड़ियों की फिटनेस और डाइट पर काम कर सके। यदि हममें कुछ कमी है तो स्वीकार करने में हर्ज नहीं है। आने वाले समय में भारतीय कोचों को ही संभालना है लेकिन अभी उन्हें विदेशी कोचों से सीखना होगा और हर विदेशी कोच के साथ एक भारतीय कोच भी काम कर रहा है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं