विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2011

भारत के पास एकदिवसीय रैंकिंग सुधारने का मौका

श्रृंखला की शुरुआत 14 अक्टूबर को हैदराबाद में होगी। भारतीय टीम मौजूदा समय में पांचवें क्रम पर विराजमान है जबकि इंग्लिश टीम चौथे क्रम पर है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पास आईसीसी की एकदिवसीय टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड से आगे निकलने का अच्छा मौका है। इंग्लैंड को आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में हराकर भारतीय टीम यह मुकाम हासिल कर सकती है। श्रृंखला की शुरुआत 14 अक्टूबर को हैदराबाद में होगी। भारतीय टीम मौजूदा समय में पांचवें क्रम पर विराजमान है जबकि इंग्लिश टीम चौथे क्रम पर है। दोनों के बीच एक रेटिंग अंक का अंतर है। दूसरी ओर, एकदिवसीय रैंकिग में शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ दो-दो हाथ करने जा रही है। इस लिहाज से लगातार अच्छा प्रदर्शन भारतीय टीम को तालिका में और बेहतर स्थान दिला सकता है। आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट पहले स्थान पर हैं। ट्रॉट ने इस वर्ष सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी जीती है। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स हैं जबकि आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन तीसरे क्रम पर हैं। भारत के तीन बल्लेबाज शीर्ष-15 में शामिल हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी छठे क्रम पर हैं जबकि विराट कोहली नौवें और गौतम गम्भीर 14वें क्रम पर हैं। सुरेश रैना हालांकि 30वें क्रम पर हैं। गेंदबाजों में इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान पहले स्तान पर  हैं जबकि न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी दूसरे क्रम पर हैं। भारत के चार गेंदबाज आशीष नेहरा, जहीर खान, इशांत शर्मा और मुनाफ पटेल इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में प्रवीण कुमार 21वें वरीयता प्राप्त गेंदबाज के तौर पर भारतीय आक्रमण पंक्ति की कमान सम्भालेंगे। एकदिवसीय टीम रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के 130 अंक हैं जबकि श्रीलंका 119 अंकों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 116 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर है। इंग्लैंड के 113 और भारत के 112 अंक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रैंकिंग, एक दिवसीय, भारत, India, Ranking, One Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com