विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2012

ओलिंपिक तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में अंतिम स्थान पर रहा भारत

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम लार्ड्स क्रिकेट मैदान में रैंकिंग राउंड में अंतिम 12वें स्थान पर रही जिससे देश की ओलिंपिक में शुरुआत निराशाजनक रही।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम लार्ड्स क्रिकेट मैदान में रैंकिंग राउंड में अंतिम 12वें स्थान पर रही जिससे देश की ओलिंपिक में शुरुआत निराशाजनक रही।

जयंत तालुकदार, तरुणदीप राय और राहुल बनर्जी की तिकड़ी ने मिलकर 1969 का स्कोर बनाया जिसमें गत चैम्पियन कोरिया ने 2087 के स्कोर से टीम विश्व रिकार्ड तोड़ा और रैंकिंग में पहले स्थान पर रही।

तरुणदीप राय व्यक्तिगत स्पर्धा में 72 शाट में 664 अंक से 31वें स्थान पर भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहे। बनर्जी 655 अंक से 46वें और तालकुदार 650 अंक से 53वें स्थान पर रहे।

कोरिया के लिये डोंग हुन इम ने 720 में से 699 अंक बनाकर व्यक्तिगत विश्व रिकार्ड बनाया। फ्रांस 2021 के स्कोर से रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहा।

रैंकिंग राउंड के बाद 12 टीमें एलिमिनेशन प्रारूप में भाग लेंगी। प्रत्येक टीम छह तीरों (प्रत्येक तीरंदाज दो तीर) के चार सेट शूट करेगी।

जिस टीम का सबसे अधिक स्कोर रहेगा, वही मैच जीतेगी। जीतने वाली टीम ड्रा में आगे बढ़ती रहेगी जब तक दो फाइनल टीमें नहीं बच जातीं।

अगर दो टीमें बराबरी पर होंगी तो तीन तीरों का शूट ऑफ होगा। अगर इससे भी फैसला नहीं होता तो जो टीम लक्ष्य के केंद्र के जितनी करीब होगी, वही विजेता होगी।

सेमीफाइनल मैच से जीतने वाली दो टीमें स्वर्ण पदक का मैच खेलेंगी जबकि बची हुई टीमें कांस्य पदक का मैच खेलेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओलिंपिक तीरंदाजी रैंकिंग राउंड, Olympics, भारत, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com