विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

नेहरू कप : भारत फाइनल से एक कदम दूर

नेहरू कप फुटबाल टूर्नामेंट के अंतर्गत भारतीय फुटबाल टीम मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नेपाल के साथ भिड़ेगी। अब तक खेले गए अपने दो मैच जीत चुकी भारतीय टीम तीसरी जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर लेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: नेहरू कप फुटबाल टूर्नामेंट के अंतर्गत भारतीय फुटबाल टीम मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नेपाल के साथ भिड़ेगी। अब तक खेले गए अपने दो मैच जीत चुकी भारतीय टीम तीसरी जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर लेगी।

भारत ने पहले मैच में सीरिया को 2-1 से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने मालदीव को 3-0 से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए प्रयासरत है।

भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच किम कोएवरमैन्स टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। कोएवरमैन्स ने दो जीत के साथ भारत में अपने अभियान की शुरुआत की है। वह भारत को नई दिशा में ले जाना चाहते हैं और मालदीव के खिलाफ भारत के खेल से ऐसा महसूस हुआ कि वह अपने प्रयास में सफल होते दिख रहे हैं।

भारत के लिए नेपाल को हराने में दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए। नेपाल को अंतिम क्षणों में इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। वह मालदीव से 1-2 से और कैमरून से 0-5 से हार चुका है।

नेपाली टीम के कोच कृष्णा थापा मानते हैं कि भारत की मौजूदा टीम उस टीम से काफी मजबूत है जिसने एएफसी चैलेंज कप में हिस्सा लिया था। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, जो शारीरिक तौर पर काफी मजबूत हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेहरू कप, Nehru Cup, भारत, India, फाइनल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com